Move to Jagran APP

RD Burman Birth Anniversary: दिलचस्प है आशा भोसले और पंचम दा की लवस्टोरी, पहली मुलाकात में मांगी थी ये चीज

आरडी बर्मन ने अपने म्यूजिक करियर में ज्यदातर काम किशोर कुमार और अपनी पत्नी आशा भोसले के साथ किया। उन्होंने 331 फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया।

By Priti KushwahaEdited By: Updated: Sat, 27 Jun 2020 09:13 AM (IST)
Hero Image
RD Burman Birth Anniversary: दिलचस्प है आशा भोसले और पंचम दा की लवस्टोरी, पहली मुलाकात में मांगी थी ये चीज
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड को एक नहीं बल्कि कई आइकॉनिक गाने देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 27 जून 1939 को कलकत्ता में सिंगर व कंपोजर सचिन देव बर्मन के घर हुआ था। पूरी दुनिया जिन्हें आरडी बर्मन के नाम से जानती है उनका पूरा नाम राहुल देव बर्मन है। यही नहीं आरडी बर्मन को पंचम दा के नाम से भी जाने जाते हैं। आरडी बर्मन अपने गानों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। आज हम आपको उनके जन्म दिन के खास मौके पर उनकी लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

RD Burman 🎂 June 27, 1939 . "I was very bad in studies and my grandmother used to complain constantly. My father was in Calcutta one day when he made the decision to take me to Bombay. My grandmother objected saying the industry would be a bad influence on me. . Father however was adamant. He said, 'My son is not a good student. I am getting old, I must take him to Bombay and groom him. In ten years I may be able to make something of him.' A quarrel ensued and father left Calcutta. Before leaving he asked me if I'd composed anything. I played the 15 tunes I had ready. A year later, while watching the film 'Funtoosh' I suddenly heard one of the tunes I'd composed. I blurted out aloud 'My God, that's my tune.' I wrote and accused my father of flicking my tune and he admitted he had." . RD Burman Filmfare (1984) The song that RD Burman was referring to was 'Ae meri topi palat ke aa.' . P.S. Please refrain from posting condescending, insulting or belittling comments to point out typos or errors, otherwise you will be blocked.😊 . #70sbollywood #80sbollywood #bollywoodmusiccomposer #bollywoodclassics #rdburman #bollywoodflashback #bollywoodicons #rdburmanmusic #bollywoodlegends #panchamda #bollywoodnostalgia #classicbollywood #rdburmanmusic #oldbollywoodsingers #evergreenbollywoodsongs #oldisgold #oldbollywood #oldhindisongs #vintagebollywood #retrobollywood

A post shared by Bollywood Nostalgia (@bollywood.nostalgia) on

आरडी बर्मन ने अपने म्यूजिक करियर में ज्यादातर काम किशोर कुमार और अपनी पत्नी आशा भोसले के साथ किया। उन्होंने 331 फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया। आपको बता दें कि आरडी बर्मन ने दो शादियां की थीं। उन्होंने पहली शादी साल 1966 में अपनी फैन से की थी जिनका न नाम रीटा पटेल था। दोनों की मुलाकात दार्जिलिंग में हुई थी और वो बर्मन की फैन थीं। साल 1966 में उनकी शादी भी हो गई। बर्मन की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और साल 1971 में उनका तलाक हो गया।

 

View this post on Instagram

27th June is Shri Rahul Dev Burmans 81st birth anniversary and in his memory and as a tribute to his musical genius, I shall speak about one of his most iconic songs that has made him eternal. https://youtu.be/o_Uq7J-miHk

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle) on

इसके बाद आरडी बर्मन की जिंदगी में आशा भोसले आईं। आरडी बर्मन ने पहली बार आशा भोसले को देखते ही वह उनसे इंप्रेस हो गए। इतना ही नहीं बर्मन ने आशा से ऑटोग्राफ भी मांगा। बर्मन और आशा ने कई बार साथ काम किया, दोनों को संगीत से प्यार था और यही उन्हें करीब लेकर आया। आशा उम्र में 6 साल बड़ी थीं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आशा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। आशा की पहली शादी भी टूट गई थी और उनके तीन बच्चे थे।

 

View this post on Instagram

happy birthday pancham da #godofmusic #rdburman #kishorekumar #devanand #rajeshkhanna #oldbollywoodmusic #oldbollywoodsingers #oldbollywoodsongs #oldactors #panchamda #birthday #27june #retro #retrobollywood #oldhindimusiclover #goldenera #vintagebollywood #bollywoodflashback #musiclover #evergreensongs #chingarikoinhadke #dummarodum #omeredilkechain #mehboobamehbooba #Instagram #instabollywood #legend #icon #goldentimes #70s

A post shared by shrujal shaw (@shrujalgoldenera) on

आपको बता दें के आशा भोसले की पहली शादी सफल नहीं रही थी।  बहुत सोचने के बाद उन्होंने पंचम दा को शादी के लिए हां कह दिया और 80 के दशक में दोनों ने शादी कर ली।