साउथ इंडस्ट्री की इन एक्ट्रेसेज ने किया बॉलीवुड पर राज, कोई बनीं पहली सुपरस्टार तो कोई ड्रीम गर्ल
इन दिनों जहां हिंदी फिल्मों की हालत खराब है तो वही साउथ सिनेमा की फिल्में लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। बॉलीवुड में पुराने जमाने से लेकर अब तक कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साउथ से की लेकिन आज बॉलीवुड पर उनका राज है।
By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2022 04:05 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। आज के समय में साउथ इंडस्ट्री हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर बॉक्स ऑफिस के मामले में भारी पड़ रही है। हिंदी फिल्में जहां एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो रही हैं तो वही केजीएफ और पुष्पा द राइज जैसी साउथ की फिल्मों ने हिंदी भाषा में भी अच्छा खासा बिजनेस किया। साउथ इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेज हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, तो वही हिंदी फिल्मों की कई अभिनेत्रियां भी ऐसी हैं, जो बॉलीवुड में सफलता न मिलने के बाद साउथ इंडस्ट्री का रुख कर चुकी हैं। लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी दिग्गज और सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं जो साउथ में जन्मी हैं और उन्होंने शुरुआती करियर में साउथ की फिल्में भी की हैं, लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने अपने अभिनय से खूब धमाल मचाया है। खास बात ये है कि आज के समय साउथ से ताल्लुक रखने वाली इन एक्ट्रेसेज के लिए लोगों में दीवानगी कम नहीं हुई हैं। तो चलिए देखते हैं लिस्ट।
रेखा
रेखा बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं। रेखा के पिता जेमिनी गणेशन तेलुगु सिनेमा के बहुत बड़े अभिनेता थे तो वही उनकी मां पुष्पावाली भी तेलुगु सिनेमा की एक बड़ी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन था और उनका जन्म चेन्नई(मद्रास)में हुआ था। रेखा ने अपनी शुरुआत तेलुगु सिनेमा से की थी, लेकिन बॉलीवुड में जब रेखा ने कदम रखा तो यहां उन्हें एक अलग ही सफलता मिली। रेखा ने बॉलीवुड में सिलसिला, खूब भरी मांग, मुकद्दर का सिकंदर, जुदाई जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। रेखा आज 67 साल की हो चुकी हैं, लेकिन हिंदी सिनेमा फैंस के दिलों में उनके लिए दीवानगी कम नहीं हुई है।
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी आज भी बॉलीवुड की इकलौती ड्रीम गर्ल हैं। हेमा मालिनी का भी साउथ परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म जया लक्ष्मी और वीएसआर चक्रवर्ती इयेंगर के घर तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। हेमा मालिनी ने तमिल फिल्म 'इधु साथियम' से अपनी शुरुआत की थी। लेकिन बॉलीवुड में जब हेमा मालिनी ने कदम रखा तो वह छा गईं और उन्होंने अपने करियर में सपनों के सौदागर, सीता और गीता, शोले, जॉनी मेरा नाम, बागबान, लाल पत्थर जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी।
श्रीदेवी
श्रीदेवी भी साउथ से ही थीं। श्रीदेवी का पूरा नाम 'श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन' था। उनका जन्म भी तमिलनाडू के पास मीनामपत्ती नाम के गांव में हुआ था। उन्होंने तमिल और तेलुगु सिनेमा में खूब काम किया। लेकिन बॉलीवुड में उन्हें सिर्फ प्यार ही नहीं मिला बल्कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला सुपरस्टार भी बनीं। अपने चुलबुले अंदाज से श्रीदेवी ने हर किसी का दिल जीत लिया। उन्होंने हिम्मतवाला, सदमा, चांदनी, नगीना, नजराना, खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। आज भी उनकी फिल्में जब फैंस देखते हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं।
जया प्रदा
जया प्रदा भी अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। जया प्रदा का जन्म भी आंध्र प्रदेश में हुआ था। जया प्रदा के पिता कृष्णा राव तेलुगु फिल्मों के फाइनेंसर थे। उन्होंने अपनी शुरुआत तेलुगु फिल्म से की थी। लेकिन 1979 में जया प्रदा ने ऋषि कपूर के अपोजिट फिल्म 'सरगम' से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि जब जया प्रदा बॉलीवुड में आई थीं तो उन्हें हिंदी बिलकुल नहीं आती थी, जिसकी वजह से उन्हें फिल्म में गूंगी ही बनाया गया। लेकिन इसके बावजूद जया प्रदा हिंदी ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं और उन्होंने शराबी, घर-घर की कहानी, मां, आज का अर्जुन जैसी फिल्मों में काम किया।
वैजयंती माला
50-60 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस वैजयंती माला भी साउथ परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने तमिल फिल्म से अपना करियर शुरू किया था। लेकिन हिंदी सिनेमा में उन्हें खूब प्यार मिला। उनके अभिनय के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरती भी उस जमाने में लोगों को दीवाना बनाती थी। उन्होंने अपने करियर में बाहर, लड़की, नागिन, मिस माला, यास्मीन, देवदास जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। वैजयंती माला अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री थीं।
राम्या कृष्णनबाहुबली में शिवगामिनी देवी बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वालीं राम्या कृष्णन ने भी तेलुगु सिनेमा के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने अमिताभ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां में काम किया। इसके अलावा वह दयावान, खलनायक, परंपरा, चाहत, लोहा और शपथ जैसी फिल्मों में नजर आईं। अब जल्द ही राम्या कृष्णन विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' में नजर आएंगी।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण भी साउथ की हैं और कोंकणी हैं। दीपिका पादुकोण भी उन एक्ट्रेसेज में शुमार हैं, जिनकी हिंदी में थोड़ा साउथ टच हैं। लेकिन बॉलीवुड ऑडियंस के दिलों पर वह राज कर रही हैं। दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में अपना करियर शाह रुख खान के अपोजिट फिल्म 'ओम शान्ति ओम' से किया था, लेकिन आज के समय में वह बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस और साथ ही एक सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस।