भारत-पाक टेंशन के बीच 'फौजी की बेटी' Rhea Chakraborty ने किया भावुक पोस्ट, कहा- 'मां सैनिक की तरह...'
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन का माहौल है और बॉर्डर पर भारतीय सेना देश की सुरक्षा में लगी हुई है। इस जंग के बीच एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। वह खुद भी फौजी की बेटी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान में मौजूद करीब 9 आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत तबाह कर दिया। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और पड़ोसी मुल्क लगातार फायरिंग कर रहा है और मिसाइलें दाग रहा है। इस बीच देशवासी सैन्य बलों को हौंसला बढ़ा रहे हैं और उन्हें सलाम कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस मुद्दे पर अपनी राय दे रहे हैं।
हाल ही में, रिया चक्रवर्ती ने सैन्य बलों के परिवारों की हिम्मत बढ़ाई और सैनिकों को अपना सलाम भेजा। उन्होंने बताया कि वह खुद भी एक फौजी की बेटी हैं। रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके हैं। ऐसे में उन्होंने एक फौजी की बेटी होने के नाते सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है।
रिया चक्रवर्ती ने लिखा भावुक नोट
रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में खुद को फौजी की बेटी बताते हुए अपने दिल की बात लिखी है। उन्होंने कहा, "एक फौजी बेटी की ओर से, मैं अपने पिता को उनकी वर्दी पहने हुए देखती हुई बड़ी हुई हूं, जैसे यह उनकी दूसरी स्किन है- शांत, गर्वित और तैयार और मैं अपनी मां को भी एक सैनिक की तरह आंसू रोकते हुए देखती हुई बड़ी हुई हूं। एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने का मतलब है कि आप जल्दी ही सीख जाती हैं कि प्यार अक्सर दूरी जैसा लगता है। वो गर्व चुपचाप डर का हाथ थामे रहता है।"
यह भी पढ़ें- ‘IMF लोन की बधाई, हमें जरूरत...’, Gul Panag के लेटेस्ट पोस्ट में पाक के लिए गजब का तंज
सैनिकों के परिवार के लिए रिया का मैसेज
जलेबी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने आगे कहा, "आज मैं अपने घर में सुरक्षित सोती हूं क्योंकि किसी और का पिता, मां, भाई या बहन वहां है- सीमा पर खड़ा है, सीना तानकर। हर आर्मी, नेवी और एयरफोर्स परिवार जो इंतजार कर रहा है, उम्मीद कर रहा है, प्रार्थना कर रहा है। मैं आपको देख सकती हूं। मैं आपको महसूस कर सकती हूं। मैं आपके साथ खड़ी हूं। एक फौजी घर से दूसरे घर तक... प्यार, ताकत और सलाम भेज रही हूं। जय हिंद।"
यह भी पढ़ें- 'मां को हरपल सताता था डर...'Anushka Sharma बहुत छोटी थीं जब कारगिल युद्ध लड़ रहे थे उनके पिता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।