Riddhima Kapoor ने सिस्टर इन लॉ Alia Bhatt को ट्रोल करने वालों की लगाई क्लास, इस जवाब से की सबकी बोलती बंद
फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स के बाद से ही रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में उनके अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया था। अब हाल ही में भाई रणबीर कपूर और सिस्टर इन लॉ आलिया भट्ट को ट्रोल करने वालों को रिद्धिमा कपूर ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते ही हैं। उनकी पत्नी आलिया भट्ट को भी आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है। हालांकि, इन दिनों रणबीर और आलिया से ज्यादा ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लाडली रिद्धिमा कपूर साहनी सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं।
जब से उनकी सीरीज 'फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है, तब से हर किसी की जुबान पर रिद्धिमा का नाम है। करण जौहर की सीरीज में रिद्दिमा की पर्सनैलिटी और उनका बेबाक अंदाज ऑडियंस को बेहद पसंद आया। जितनी बेबाक वह अपनी सीरीज में दिखाई दीं, हाल ही में उन्होंने उतने ही धाकड़ अंदाज में रणबीर और आलिया भट्ट को बात-बात पर ट्रोल करने वालों को जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है।
आलिया भट्ट को ट्रोल करने वालों को प्यार से लगाई लताड़
दरअसल आलिया भट्ट को पिछले काफी समय से अपने चेहरे को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था। एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें ये दावा किया गया था कि 'राजी' एक्ट्रेस का ट्रीटमेंट गलत हो गया है। जिस पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने रूमर्स उड़ाने वालों को लताड़ लगाई थी।यह भी पढ़ें: साल भर में इतने करोड़ कमाते हैं Ranbir Kapoor के जीजा Bharat Sahni, क्या है रिद्धिमा के पति का कारोबार
अब आलिया भट्ट के बाद रिद्धिमा साहनी ने अपनी फैमिली को लेकर हो रही लगातार ट्रोलिंग पर जवाब दिया है। उन्होंने न्यूज 18 से खास बातचीत करते हुए ऑनलाइन कल्चर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा,
"हम ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं, जो बहुत ही नेगेटिविटी फैलाते हैं। ये एक साइकिल बन चुका है। एक छोटी सी गलती और वह आपको सुनाने के लिए तैयार हैं। इस तरह के कल्चर को चेंज करने की जरूरत है"।
लोगों का काम है कहना- रिद्धिमा कपूर साहनी
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रिद्धिमा ने कहा, " हर जगह बस जजमेंट है। लोगों को हमेशा कुछ न कुछ कहने का मौका मिलता है। वह खुद ही ये सोच लेते हैं कि ये प्रिविलेज हैं, लेकिन वह हमारी मुश्किल घड़ी को नहीं देख पाते। मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं बहुत सिक्योर हूं, मेरे पास एक बहुत ही प्यारा परिवार है जो मुझे सपोर्ट करता है"।