रिमझिम गिरे सावन: असली बारिश में शूट हुआ था क्लासिक गाना, अमिताभ के भाई अजिताभ ने ऐसे की थी मदद
Rimjhim Gire Sawan Song बारिश का मौसम एक ऐसा सीजन है जो लोगों को अपने अंदर चल रही भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मजबूर कर देता है। हिंदी फिल्म सिनेमा ने भी बारिश के मौसम पर कई दिलचस्प गाने बनाए। आज हम आपको मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन के बारिश पर फिल्माए गए गाने रिमझिम गिरे सावन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 06 Jul 2023 05:05 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Rim Jhim Gire Sawan Song: बारिश का मौसम एक ऐसा सीजन है, जिसमें लोगों के जज्बात उमड़कर आते हैं। बारिश की हल्की बूंदे जहां लोगों के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान ला देती है, तो वहीं चाय के प्याले और पकौड़ों के साथ कई लोग इस मौसम का भरपूर आनंद लेते हैं।
हिंदी फिल्म सिनेमा में भी बारिश के अलग-अलग रंग दिखाए गए हैं। बारिश के एहसास को रोमांटिक गानों से लेकर जुदाई के गानों तक में कंपोजर और सिंगर्स ने पिरोया है।
इस बारिश के मौसम में आज हम आपको रोमांटिक गाने 'रिमझिम गिरे सावन' से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जो इससे पहले शायद ही आपने सुना होगा।
मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन ने बारिश में किया था शूट
मौसमी चटर्जी हाल ही में कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'मंजिल' के गाने 'रिमझिम गिरे सावन' से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा, "अमिताभ बच्चन के साथ रिमझिम गिरे सावन गाने की शूटिंग करना खुद में ही एक ऐसा अनुभव है, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती हूं।
शूट के दौरान, अगर मैं कभी भी थोड़ा पीछे रह जाती थी, तो अमिताभ बच्चन को मेरी स्पीड के हिसाब से खुद को स्लो करना पड़ता था। पहले तो मुंबई में बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन जब हम 'रिमझिम गिरे सावन' गाने की शूटिंग कर रहे थे, तो मुंबई में लगातार तीन दिनों तक असली बारिश हुई थी"।