Rishab Shetty ने नर्तकों को समर्पित किया अपना नेशनल अवॉर्ड, प्रशांत नील ने यश को दिया क्रेडिट
कांतारा 2022 में रिलीज हुई थी और खूब चर्चा में रही थी। फिल्म में ऋषभ के अभिनय की जमकर तारीफ हुई। वहीं केजीएफ 2 अपने मास एक्शन के लिए चर्चा में रही थी। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी 400 करोड़ नेट कलेक्शन पार किया था। प्रशांत नील निर्देशित फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
दर्शकों का आभारी हूं: ऋषभ
कांतारा के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं उस हर शख्स का दिल से आभारी हूं, जो इस यात्रा में मेरे साथ रहा। कलाकारों, तकनीशियनों और खास तौर पर होमेबल फिल्म्स। यह फिल्म आज जहां है, वहां दर्शकों ने पहुंचाया है।
उनका समर्थन देखकर मैं भारी जिम्मेदारी का एहसास करता हूं। मैं और ज्यादा मेहनत करूंगा और दर्शकों के लिए बेहतर फिल्में बनाऊंगा। अति सम्मान के साथ, मैं अपना पुरस्कार कन्नड़ दर्शकों, दैवा नर्तकों और अप्पू सर को समर्पित करता हूं। दैवाओं के आशीर्वाद से हम इस लम्हे तक पहुंचे हैं।
यश की परफॉर्मेंस को जाता है क्रेडिट
मैं अद्भुत परफॉर्मेंस के लिए यश और पूरी टीम का आभारी हूं, जिन्होंने इतना समर्पण दिखाया। दर्शकों का भी दिल से शुक्रिया। कांतारा को सम्मान मिलने के लिए ऋषभ शेट्टी और होमबेल फिल्म्स को बदाई। कन्नड़ सिनेमा के लिए यह बेहतरीन समय है।