Rishab Shetty ने कंतारा: चैप्टर 1 के लिए की कड़ी मेहनत, एक साल में सीखी कलारीपयट्टू
बीते दिनों अभिनेता Rishab Shetty का नाम 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में घोषित किया गया। उन्हें साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक कांतारा के लिए नेशनल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया। इस घोषणा ने बाद अभिनेता सातवें आसमान पर हैं और हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। ऐसे में अभिनेता जल्द कांतारा के फिल्म के प्रीक्वल में भी नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2022 में ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा' रिलीज हुई थी। जो पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई। ऐसे में बीते साल फिल्म निर्माता और अभिनेता ऋषभ शेट्टी फिल्म के प्रीक्वल का एलान किया था, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं।
फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 में देवता की पृष्ठभूमि की कहानी और गांव के महत्व की खोज को दिखाया जाएगा। जो बेहद खास होने वाला है। ऐसे में अभिनेता ने इसके लिए कड़ी मेहनत भी की है। इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए कलारीपयट्टू सीखा है।
एक साल तक अभिनेता ने सीखी कलारीपयट्टू
ऋषभ शेट्टी ने कंतारा के साथ सफलता का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। कंतारा में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद अब अभिनेता इसके प्रीक्वल यानी कंतारा: चैप्टर 1 में अलग अंदाज में नजर आएंगे। ऐसे में इसकी तैयारी के लिए उन्होंने करीब एक साल तक ट्रेडिशनल मार्शल आर्ट, कलारीपयट्टू को सीखने में बिताया है।यह भी पढे़ं- Rishab Shetty की 'कंतारा चैप्टर-1' के चौथे शेड्यूल में फिल्माया जाएगा एक्शन दृश्य, कब होगी रिलीज?
क्या होती है कलारीपयट्टू
कई लोगों को कलारीपयट्टू के बारे में जानकारी है तो वहीं कइयों के मन में इसे लेकर तरह-तरह से सवाल आ रहे हैं। आखिरकार ये क्या होती है? तो चलिए आपको बताते हैं। दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे वैज्ञानिक मार्शल आर्ट में से एक कलारीपयट्टू है, जिसकी शुरुआत केरल में हुई थी। इसका अभ्यास केरल की योद्धा जातियों जैसे नायर, एज्हावा द्वारा किया जाता था।