Move to Jagran APP

इस फिल्म की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे Rishi Kapoor, अंदर से इतना टूटे कि सेट पर आने लगे थे पैनिक अटैक

Rishi Kapoor सिनेमा जगत के बेहतरीन अभिनेता रहे हैं। उन्होंने तमाम सुपरहिट फिल्मों से इंडस्ट्री को नवाजा है। हालांकि एक फिल्म ने उन्हें एक ऐसी राह पर खड़ा कर दिया था जहां वह कैमरा तक फेस नहीं कर पाते थे। 45 साल पहले आई फिल्म के चलते अभिनेता गहरे डिप्रेशन में चले गए थे। आलम यह था कि वह कैमरा भी फेस नहीं कर पा रहे थे।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 10 Mar 2024 04:32 PM (IST)
Hero Image
इस मूवी के बाद ऋषि कपूर को हो गए थे डिप्रेशन का शिकार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  45 साल पहले रिलीज हुई कर्ज (Karz) ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के करियर की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है, लेकिन इसकी असफलता का नतीजा अभिनेता ने ऐसा भुगता कि वह डिप्रेशन में चले गए थे। वह साल 1979 में रिलीज हुई सुभाष घई की इस फिल्म की असफलता बर्दाश्त नहीं कर पाए थे।

डिप्रेशन में चले गए थे ऋषि कपूर

ऋषि कपूर को फिल्म कर्ज से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन जब यह असफल हुई तो वह अंदर से टूट गए थे। अभिनेता को इतने डिप्रेस हुए कि उनके अंदर कैमरा फेस करने तक की हिम्मत नहीं थी। वह सेट पर कैमरा फेस नहीं कर पाते थे। अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड (Khullam Khulla: Rishi Kapoor Uncensored) में खुद ऋषि कपूर ने इसका खुलासा किया था।

सेट पर कांपते थे ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ने बताया था कि डिप्रेशन की वजह वह फिल्म के सेट पर कांपते थे और उन्हें बेहोशी जैसा फील होता था। वह मेकअप रूम में जाकर पानी मांगा करते थे। उन्होंने कहा था-

मुझे लगा कि मेरे भीतर से आत्मविश्वास की एक-एक बूंद खत्म हो गई है। कर्ज से मुझे बहुत उम्मीद थी। मुझे लगा था कि यह मेरे करियर के लिए चमत्कार साबित होगा। इसमें अच्छा गाना था और कलाकारों ने बेहतरीन काम किया था। मुझे लगा कि फिल्म जबरदस्त हिट होगी। जब नहीं हुआ तो मैं टूट गया।

यह भी पढ़ें- Rishi Kapoor की गोद में दिखीं पोती Raha, वायरल फोटो को देखकर आपको आएगा वो पल याद

कर्ज क्यों हुई थी फ्लॉप?

ऋषि कपूर फिल्म कर्ज की असफलता की वजह फिरोज खान की फिल्म कुर्बान को मानते थे। कर्ज के एक हफ्ते बाद रिलीज हुई कुर्बान को लेकर क्रेज इतना जोरदार था कि लोग ऋषि कपूर स्टारर फिल्म फीकी पड़ गई।

रणधीर कपूर ने कर दिया था रिजेक्ट

1 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म को पहले रणधीर कपूर को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। रणधीर ने ही सुभाष घई से अपने छोटे भाई ऋषि को कास्ट करने की सलाह दी थी। फिर वह ऋषि के पास गए और उन्हें यह कहानी इतनी पसंद आई कि अभिनेता ने बिना देरी किए हामी भर दी।

Karz Movie

फिल्म में सिमी गरेवाल की भी अहम भूमिका था। वह भी यह फिल्म नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें नेगेटिव भूमिका में कोई दिलचस्पी नहीं थी। हालांकि, सुभाष घई ने सिमी को कास्ट करने की ठान ली थी और 2 महीने बाद आखिरकार सिमी ने हामी भरी।

यह भी पढ़ें- Animal Movie: 'काश ऋषि जी यहां होते...', बेटे Ranbir Kapoor का 'एनिमल' लुक शेयर कर इमोशनल हुईं Neetu Kapoor