Pill से पहले इन फिल्मों और सीरीज में दिखा मेडिकल का काला सच, साउथ में सबसे ज्यादा फिल्में
रितेश देशमुख स्टारर वेब सीरीज पिल (Pill) इन दिनों चर्चा में है। कुछ दिन पहले ही इस सीरीज का ट्रेलर आउट हुआ है जिसमें मेडिकल के नाम पर चल रहे व्यापार का काला सच बताया गया है। इस सीरीज का ट्रेलर भर आपके होश उड़ा देगा। पिल से पहले भी कई वेब सीरीज और मूवीज आईं जिसमें डॉक्टर के अंदर की खामियों को दर्शाया गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डॉक्टर्स को धरती का देवता कहा जाता है, लेकिन क्या हो जब यही डॉक्टर जीवनदाता की बजाय जान लेने वाले बन जाये। सिनेमा में ऐसी कई वेब सीरीज और फिल्में आई हैं, जिनमें हॉस्पिटल के अंदर चल रहे व्यापार को दिखाया गया है, कहीं दवा की हेर-फेर काला सच बताया गया है तो कहीं डॉक्टर्स की खामियों को दर्शाया गया है।
जल्द रिलीज हो रही 'पिल' (Pill) की कहानी भी मेडिकल के काले सच का पर्दाफाश करती है। 27 जून को वेब सीरीज 'पिल' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दवाई के गोरखधंधे का जाल बहुत-बहुत दूर-दूर तक फैला हुआ है। फार्मा कंपनी व्यापारी बन गई है और चंद पैसे कमाने के लिए वह इंसान की जान की परवाह भी नहीं कर रही हैं। उनकी दवाएं खाकर लोगों की मौत हो रही है। रितेश देशमुख इस सच का पर्दाफाश करेंगे।
OTT- जियो सिनेमा (12 जुलाई)
ह्यूमन (Human)
2022 में रिलीज हुई शेफाली शाह, कीर्ति कुलकर्णी और विशाल जेठवा जैसे कलाकरों से सजी वेब सीरीज ह्यूमन अब तक की बेस्ट मेडिकल थ्रिलर में से एक है। इसमें ह्यूमन ड्रग टेस्टिंग के गैरकानूनी कारोबार को दिखाया गया है।सीरीज की स्टोरी दिल को झकझोरकर रख देगी।
OTT- डिज्नी प्लस हॉटस्टार