Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Karan Johar: 'सबने मेरे कपड़े उतार दिए', नेपोटिज्म को लेकर 'मूवी माफिया' कहलाए जाने पर छलका करण जौहर का दर्द

Karan Johar Reacts On Being Called Movie Mafia करण जौहर पर पिछले काफी समय से नेपोटिज्म करने के आरोप लगते रहे हैं। उन पर सबसे ज्यादा हमलावर एक्ट्रेस कंगना रनोट रही हैं। एक्ट्रेस कई बार करण जौहर को मूवी माफिया भी कह चुकी हैं। वहीं अब करण जौहर ने खुद को लेकर हुई ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है और अपना पक्ष रखा है। 

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 09 Aug 2023 03:42 PM (IST)
Hero Image
Karan Johar Reacts On Being Called Movie Mafia

नई दिल्ली, जेएनएन। Karan Johar Reacts On Being Called Movie Mafia: करण जौहर इन दिनों फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनके डायरेक्शन में RARKPK बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस कर रही है। इस बीच उन्होंने खुद लेकर मूवी माफिया कहलाए जाने पर रिएक्ट किया है।

करण जौहर पर एक्ट्रेस कंगना रनोट अक्सर निशाना साधते हुए नजर आती हैं। उन्होंने कई बार खुले तौर पर करण जौहर को नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए मूवी माफिया कहा है। अब इस कमेंट पर करण जौहर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि इस तरह की चीजें उनकी मां हीरू जौहर को परेशान करती है।

मां को लेकर छलका करण का दर्द

करण जौहर ने फिल्म क्रिटिक सुचित्रा त्यागी के साथ बात करते हुए कहा, "पिछले तीन सालों में मुझे लगा कि मेरे लिए बहुत सारी नफरत आ रही है और इसने मेरी मां पर बुरा असर डाला है। मैंने उन्हें सचमुच इसे लेकर कुढ़ते हुए देखा, क्योंकि वो टीवी चैनल देखती थीं। ऑनलाइन इस तरह की चीजें पढ़ रही थीं। वो टीवी एंकरों को चीखते-चिल्लाते और मेरे लिए सबसे बुरी बातें करते हुए देख रही थीं, जो किसी कारण से मुझे राक्षस बना रही थी। फिर ऐसे लोग भी थे, जो ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कुछ ऐसा ही लिख रहे थे।"

करण ने खुद को बनाया मजबूत

मां के बारे में बताते हुए करण ने कहा, "उस समय मुझे अपनी मां और अपने लिए केवल मजबूत बनना था। ऐसा होने के बाद आप एक तरह से नंगे महसूस करते हैं। अभी तो कपड़े उतार दिए है सबने। अभी क्या छुपाना? किससे लड़ना?"

खुद को लेकर क्या बोले करण ?

उन्होंने आगे कहा, "वैसे भी सभी ने आपके जीवन में किसी न किसी तरह का तूफान लाया है, धारणाएं बना ली है। वे नहीं जानते कि मैं कौन हूं। उन्होंने बस माफिया या ऐसी किसी चीज के बारे में ये धारणा बना ली है, जिसके बारे में वे बात करते रहते हैं। वो नहीं जानते कि कैसे एक निर्माता रोज अपनी कास्ट संभालने की मशक्कत करता है।"