Entertainment News: अपनी आगामी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के बारे में रोहित शेट्टी ने बताई कुछ रोचक बातें, बोले- जब देर से पहुंची थी...
वेब सीरीज हो या फिल्म उनका प्रमोशन भव्य स्तर पर किया जाता है। इनके सितारे भी सजधज कर आते हैं। उनके स्वागत में मीडियाकर्मी पलक पांवडे बिछाए बैठे रहते हैं। कई बार इंतजार की इंतहा हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ शुक्रवार को रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के ट्रेलर लांच पर।जैसा की रोहित की फिल्मों में होता है पूरा तामझाम था।
वेब सीरीज हो या फिल्म उनका प्रमोशन भव्य स्तर पर किया जाता है। इनके सितारे भी सजधज कर आते हैं। उनके स्वागत में मीडियाकर्मी पलक पांवडे बिछाए बैठे रहते हैं। कई बार इंतजार की इंतहा हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ शुक्रवार को रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के ट्रेलर लांच पर।
जैसा की रोहित की फिल्मों में होता है, पूरा तामझाम था। एंट्री पर ही शो के नाम का बड़ा बैनर और पुलिस की गाड़ियां (शूटिंग में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां) खड़ी थीं। प्रशंसकों को भी बुलाया गया था, जो ट्रेलर लांच होने पर तालियां और सीटियां बजाएं।
इन सब तामझाम में पत्रकार वेब सीरीज की स्टारकास्ट और रोहित शेट्टी की बाट जोहते हुए दो घंटे बिता चुके थे। दो घंटे से ज्यादा प्रतीक्षा करने के बाद आखिरकार रोहित शेट्टी अपनी इंडियन पुलिस फोर्स की स्टार कास्ट को लेकर पहुंचे। फिर अपनी टीम को बैठाने में लगे रहे।
जब उनकी टीम का हर एक सदस्य बैठ गया है, तो उन्होंने कार्यक्रम आगे बढ़ाया। हालांकि इस बीच उन्हें इस बात का अहसास बिल्कुल नहीं था कि मीडियाकर्मी दो घंटे से उनका इंतजार कर रहे है। वहां मौजूद होस्ट ने सीरीज को लेकर प्रश्न पूछने शुरू कर दिए।
रोहित और वेब सीरीज के कलाकार शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेराय, सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-एक करके जवाब भी देने लगे। हर कलाकार के लिए एक प्रश्न था, ताकि किसी को यह न लगे कि उन्हें स्टेज पर सिर्फ पुतले की तरह खड़ा कर दिया गया है।
मीडिया बस, देखती रही, वह अपनी सीरीज को लेकर अच्छी-अच्छी बातें करते रहे। इस नए पैटर्न को क्या प्रमोशन का नया अंदाज कहें या फिर मीडिया के समय की बर्बादी।