Move to Jagran APP

Rohit Shetty ने फिल्म Sholay से जुड़े खोले राज, बताया- क्यों Amitabh Bachchan के किरदार को मारा गया

हाल ही में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब रोहित शेट्टी ने फिल्म शोले से जुड़े कई राज खोले हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्यों फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को लास्ट में मार दिया जाता है। चलिए जानते हैं।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sun, 21 Jan 2024 04:47 PM (IST)
Hero Image
रोहित शेट्टी ने शोले को लेकर किए कई खुलासे (Photo Credit: Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की शोले अब तक की सबसे पसंदीदा क्लासिक फिल्मों में से एक है। आज भी लोग इस फिल्म को उतना ही प्यार देते हैं, जितना इसके रिलीज के समय मिला था। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट हुई थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने इस फिल्म से जुड़े कई राज खोले हैं।

रोहित शेट्टी ने इंटरव्यू में यह भी बताया है कि फिल्म के लास्ट में अमिताभ बच्चन के किरदार को क्यों मारा गया और धर्मेंद्र का किरदार क्यों बच गया। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

यह भी पढ़ें: खून में लथपथ आते थे पिता, मां ने फिल्मों में किए ये काम, Rohit Shetty ने पेरेंट्स को लेकर किए कई बड़े खुलासे

फिल्म शोले को लेकर किए कई खुलासे

इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से रोहित शेट्टी ने बताया कि शोले रिलीज हुई थी, लेकिन चार दिनों तक नहीं चली। इसके बाद मेकर्स ने इसे फिर से शूट करने का फैसला किया। किसी ने कहा गबर की आवाज ठीक नहीं है, किसी ने कहा आपको अमित जी को पुनर्जीवित करना चाहिए, क्योंकि फिल्म रिलीज होने तक वह बहुत बड़े स्टार बन गए थे।

अगर आप फिल्म देखेंगे तो पाएंगे कि अमित जी का किरदार एक दोस्त का है। अमित जी ने अपने अभिनय से भूमिका को ऊंचा उठाया। इसके आगे उन्होंने कहा, 'अमित जी के पास भी कोई एकल सीन नहीं है, मौसी के साथ सिर्फ एक सीन है। हर सीन धर्मेंद्र जी के साथ है, लेकिन अमित जी का प्रदर्शन अच्छा रहा। इसके बाद तब तक जंजीर और दीवार रिलीज हो गईं। उस समय छोटे हीरो की मौत हो जाती थी और अमित जी फिल्म में धरम जी से कम हीरो थे, इसी वजह से उनकी मौत हुई थी, धरम जी की नहीं। फिल्म चार दिन बाद शुरू हुई और साढ़े चार साल तक चली'।

साल 1975 में हुई थी रिलीज

बॉलीवुड में अब तक की सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक 'शोले' 1975 में रिलीज थी और यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई। फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी ने किया था और इसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: Indian Police Force: रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' का दर्शकों ने किया रिव्यू, जानें सीरीज हिट या फ्लॉप?