Exclusive: ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया की गाइडलाइंस को लेकर रोनित राय ने पूछे कई सवाल
रोनित राय ने कहा मैं कुछ भी टिप्पणी करने से पहले यह देखूंगा कि इसमें कानूनी वजन कितना हैl मैंने अभी तक इसे पढ़ा नहीं हैl इसे पहले पढ़ना होगाl इसके बाद यह देखना पड़ेगा कि हम कितना इस कानून के साथ सामंजस्य स्थापित कर पाएंगेl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 26 Feb 2021 07:54 AM (IST)
रूपेशकुमार गुप्ता, नई दिल्लीl सरकार ने आज सोशल मीडिया पर ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैl अब जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में रोनित रॉय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया गाइडलाइंस पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl हालांकि प्रतिक्रिया से ज्यादा उन्होंने इसपर कई प्रश्न खड़े किए हैंl
रोनित राय से जब पूछा गया कि सरकार ने आज ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसे नहीं मानने पर सरकार कारवाई कर सकती हैl इसपर रोनित राय ने कहा, 'मैं कुछ भी टिप्पणी करने से पहले यह देखूंगा कि इसमें कानूनी वजन कितना हैl मैंने अभी तक इसे पढ़ा नहीं हैl इसे पहले पढ़ना होगाl इसके बाद यह देखना पड़ेगा कि हम कितना इस कानून के साथ सामंजस्य स्थापित कर पाएंगेl'
जब रोनित से ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया को लेकरउनका निजी मत पूछा गया तब उन्होंने कहा, 'मेरा व्यक्तिगत मत के बजाए मेरे कई प्रश्न हैl जैसे कि आप नियंत्रण कैसे रखेंगे? नियंत्रण कौन रखेगा और कैसे रखेगा क्योंकि इससे वर्ल्ड वाइड वेब कहा जाता हैl मतलब यह पूरी दुनिया में हैl आप इंडिया में रोक लगाएंगे या स्क्रिप्ट लेवल पर रोक लगाएंगे? एक हजार से ज्यादा स्क्रिप्ट्स जो लिखी जा चुकी है, इन्हें कौन पढ़ेगा और अगर सेंसरशिप लगाएंगे और इंडिया में बन रहे शो पर लगाएंगे तो बाहर के नेटवर्क जैसे नेटफ्लिक्स शो के निर्माता पर कैसे लगाएंगे? उनकी स्क्रिप्ट कैसे पढ़ेंगे? इन्हें आप बैन करेंगे या किस तरह की मूवी पर बैन लगाना चाहेंगे?'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रोनित ने आगे कहा, 'फॉरेन चैनल इंडिया में आ रहे हैं तो क्या आप उन्हें आने से रोकेंगे? पहले यह बातें क्लियर होनी चाहिएl सेंसरशिप एक रिस्पांसिबल चीज हैl अभी सेंसरशिप पर कोई गाइडलाइन नहीं है, जो शो बन गए हैं या जो लोगों ने शो देख लिए हैंl उनपर भी सेंसर होगी या सिर्फ नए शो पर यह लागू होगाl मुझे लगता है पहले लोग अपना इसपर अपना मन बना ले।'