Rose day 2024: 'हाथों में किताब, बालों में गुलाब...', इन बॉलीवुड गानों के साथ अपने प्यार को बनाए खास
Bollywood romantic songs On Rose Day वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और हर कोई प्यार के रंग में रंग चुका है। कई प्रेमी ऐसे होते हैं जो अपने प्यार को प्रपोज करने के लिए बिल्कुल फिल्मी स्टाइल अपनाते हैं। आज रोज डे के खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड के उन गानों के बारे में बता रहे हैं जो आप अपने प्रेमी को डेडिकेट कर सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rose day romantic songs: फरवरी के महीने को 'प्यार का महीना' भी कहा जाता है। 14 फरवरी को जहां वैलेंटाइन डे के खास मौके पर कपल्स एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं, तो वहीं वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को हो जाती है।
वैलेंटाइन का ये पूरा वीक चलता है, जिसकी शुरुआत होती है गुलाब डे यानी कि रोज डे के साथ। गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। प्यार की हवा चले और उसमें हिंदी सिनेमा का योगदान न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इंडियन सिनेमा में वादों से लेकर गुलाब-फूल और प्यार तक पर गाने बनते आए हैं।
Rose day 2024 के खास मौके पर हम आपको हिंदी फिल्मों के उन गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 'गुलाब' से जुड़े हुए हैं और जिन्हें अपने पार्टनर को गुलाब देते हुए डेडिकेट कर सकते हैं और उनके चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान ला सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किये देखते हैं लिस्ट-
गुलाबी आंखें (द ट्रेन)
राजेश खन्ना की साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म 'द ट्रेन' का 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी'आज भी लोगों की जुबान पर रहता है।
यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: 'तेरी मिट्टी' से 'ये जो देश है मेरा' तक, 75वें गणतंत्र दिवस को इन सुपरहिट गानों के साथ बनाए खास
इस गाने को कई अलग-अलग सिंगर्स ने अपनी-अपनी आवाज में गाने की कोशिश की है, लेकिन मोहम्मद रफी की आवाज में गाया ये गाना आज भी लोगों के दिलों में प्यार जगा देता है। इस गाने को फिल्म में राजेश खन्ना और नंदा पर फिल्माया गया है।