Move to Jagran APP

MM Keeravaani को पद्मश्री मिलने पर राजामौली ने लिखी दिल छू लेने वाली बात, कहा- सालों पहले मिलना था ये सम्मान

RRR Director SS Rajamouli Pens Special Note For MM Keeravani After He Bags Padma Shri Award कई अवॉर्ड जीतने के बाद अब एमएम कीरावानी को पद्मश्री सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई है। इस खास मौके पर राजामौली ने उनके लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 26 Jan 2023 03:31 PM (IST)
Hero Image
RRR Director SS Rajamouli Pens Special Note For MM Keeravani After He Bags Padma Shri Award, Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। RRR Director SS Rajamouli Pens Special Note For MM Keeravani After He Bags Padma Shri Award: एसएस राजामौली और एमएम कीरावानी फिल्म आरआरआर को लेकर दुनियाभर में चर्चा बटोर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मंच पर दो बड़े अवॉर्ड जीतने के बाद अब कीरावानी को भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद राजामौली ने खुशी जताई है और कीरावानी के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।

राजामौली ने शेयर की अनदेखी तस्वीर

आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमएम कीरावानी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं। फोटो में कीरावानी हाथ में वायलिन लिए हुए कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहे हैं और राजामौली उनके पैर के पास बैठकर उनकी तरफ देख रहे हैं।

कीरावानी के लिए लिखा खूबसूरत नोट

आरआरआर के गाने नाटू-नाटू के लिए एमएम कीरावानी पहले ही गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जीत चुके हैं। अब पद्मश्री मिलने पर कीरावानी की तारीफ करते हुए राजामौली ने कहा कि आपको ये सम्मान मिलने में देरी हो गई। उन्होंने लिखा, जैसा कि आपके ज्यादातर फैंस को लगता है, यह सम्मान आपको बहुत पहले मिल जाना चाहिए। लेकिन जैसा कि आप कहते है कि ब्रह्मांड किसी की मेहनत का फल देने के लिए अनोखा रास्ता अपनाता है। मेरे पेडन्ना। एमएम कीरावनी।पद्म श्री पुरस्कार के प्राप्तकर्ता। गर्व!!!

View this post on Instagram

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)

अवॉर्ड मिलने पर कीरावानी ने जताया आभार

भारत सरकार ने एमएम कीरावानी को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा बुधवार की थी। सम्मान मिलने की खुशी जताते हुए कीरावानी ने बुधवार को एक थैंक्यू नोट लिखा। नोट में उन्होंने अपने माता-पिता और सभी गुरुओं को आभार प्रकट किया। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कीरावानी ने कहा, "भारत सरकार की ओर से देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस खास मौके पर मेरे माता-पिता और कवितापु सीताना गरु से लेकर कुप्पला बुलीस्वामी नायडू गरु तक मेरे सभी गुरुओं को सम्मान देते हूं।"

ऑस्कर में मिला नॉमिनेशन

नाटू-नाटू के लिए एमएम कीरावानी को ऑस्कर 2023 में भी बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। ऑस्कर की घोषणा के बाद कीरावानी ने रिएक्ट करते हुए सॉन्ग को अपना बच्चा बताया। इस खास मौके पर कीरावानी ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है। ऑस्कर को लेकर मेरी भावनाएं बहुत अच्छी हैं क्योंकि इसमें दुनिया भर के कलाकारों के सपने शामिल हैं, जो मजाक नहीं है। इस काम में बहुत मेहनत और विश्वास की जरूरत पड़ती है। इसलिए ऑस्कर, ऑस्कर है। इसलिए हम इसका बहुत सम्मान करते हैं और इसे महत्व देते हैं। और मुझे इस म्यूजिक कैटेगरी में (साउथ) एशिया से पहली बार नॉमिनेट होने पर बहुत गर्व है। मैं एक्साइटेड हूं।"

नाटू-नाटू ने किया गौरवान्वित

उन्होंने आगे कहा, "कल तक, वो मेरे लिए एक बच्चे की तरह था और अब मेरा बेटा जगह-जगह जा रहा है और मेरा नाम रोशन कर रहा है। मैं इस वक्त किसी गौरवान्वित पिता की तरह हूं। मैं इस ब्रेन चाइल्ड के लिए और उन सभी का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने गाने को इतना बड़ा बनाने में मदद की है।"