Move to Jagran APP

RRR: ऑस्कर जीतने के दूसरे दिन ही 'नाटू-नाटू' के सिंगर को मांगनी पड़ी माफी, इस वजह से सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Naatu Naatu आरआरआर के मेकर्स ने पूरी दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराया। फिल्म के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अपनी जीत के दूसरे दिन ही इस गाने के सिंगर काल भैरव को अपनी इस गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 17 Mar 2023 05:45 PM (IST)
Hero Image
RRR Naatu naatu singer kaala bhairava apologises for not mentioned ram charan and jr ntr in his thank post/twitter
नई दिल्ली, जेएनएन। RRR Won Oscar 2023: 13 मार्च फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे इंडिया के लिए बहुत ही खास रहा। ऑस्कर अवॉर्ड्स में इंडिया की दो फिल्मों 'द एलिफैंट व्हिस्परर्स' और 'आरआरआर' ने अवॉर्ड जीता।

आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल गाने की कैटेगरी में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ऑस्कर के मंच पर सिंगर्स काल भैरव और राहुल सिप्लीगंज ने 'नाटू-नाटू' के गाने पर परफॉर्म किया।

हालांकि, ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के दूसरे दिन ही सिंगर काल भैरव को सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद अपनी इस गलती के लिए लोगों से माफी मांगनी पड़ी।

काल भैरव ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

'नाटू-नाटू' गाने के सिंगर काल भैरव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि तारक अन्ना(जूनियर एनटीआर) और चरण अन्ना(राम चरण) नाटू-नाटू की सफलता और आरआरआर का सबसे बड़ा कारण हैं।

मैं सिर्फ उन लोगों के बारे में बात कर रहा था, जिन्होंने मुझे ऑस्कर के मंच पर परफॉर्म करने में मदद की और उसका अवसर दिया, बाकी कुछ नहीं। मैं ये देख सकता हूं कि वह चीज गलत तरह से लोगों तक पहुंची, मैं अपने शब्दों की च्वाइस के लिए माफी मांगता हूं'।

सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर मचा था बवाल

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात से नाराज थे कि जब सिंगर काल भैरव ने नाटू-नाटू के लिए थैंक यू नोट डाला, तो उसमें उन्होंने कही भी राम चरण और जूनियर एनटीआर का नाम नहीं मेंशन किया। काल भैरव ने अपने नोट में लिखा था, 'मैं आप लोगों से कुछ शेयर करना चाहता हूं।

मैं इस बात से बहुत ज्यादा खुश हूं कि मुझे आरआरआर की टीम को रिप्रेजेंट करने का और ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है। मुझे ये मौका डायरेक्टली और इनडायरेक्टली कुछ लोगों की वजह से मिल रहा है, लेकिन पूरी तरह ये अवसर मेरे लिए बहुत ज्यादा है, जितना मैं डिजर्व करता हूं, उससे भी ज्यादा'।

अपने इस पोस्ट में काल भैरव ने एस एस राजामौली, सहित एम एम कीरवानी सहित कई लोगों का धन्यवाद किया, लेकिन उन्होंने पोस्ट में राम चरण और जूनियर एनटीआर का नाम नहीं लिखा।

सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ये बात

सिंगर की इस पोस्ट पर एक व्यक्ति ने कमेन्ट करते हुए लिखा, 'इसका मतलब आपके हिसाब से जूनियर एनटीआर और चरण की कोई वैल्यू नहीं है, चंद्रबोस गारू, राम चरण और तारक का क्रेडिट कहां है?

दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बहुत ही शर्म की बात है मिस्टर भैरव, मैं ये बात बहुत ही गर्व से कह सकता हूं कि ये गाना राम चरण और जूनियर एनटीआर की वजह से ये गाना दुनियाभर में फेमस हुआ है, ना कि म्यूजिक और सिंगिंग की वजह से। अंदर ही अंदर ये बात सब जानते हैं'। अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर हीरो ने डांस नहीं किया होता, तो ये गाना इतना पॉपुलर नहीं होता'।