राम चरण ने RRR के शुरुआती सीन्स की शूटिंग को लेकर किया खुलासा, 3-4 हजार लोगों के साथ इतने दिनों में किया शूट
RRR जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म आरआरआर दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले पर नए-नए रिकॉर्ड्स स्थापित कर चुकी है। अब राम चरण ने अपनी फिल्म के शुरुआती सीन्स की शूटिंग के बारे में खुलासा किया है।
By Nitin YadavEdited By: Updated: Sun, 13 Nov 2022 10:28 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर ने अपनी कहानी से दुनिया भर में पहले ही अपना लोहा मनवा चुकी है। अब फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता राम चरण ने आरआरआर को लेकर खुलकर बात की है और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर भी बड़ी बात बोल दी है।
समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार राम चरण ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में भाग लिया था, जहां उनसे आरआरआर की शुरुआती दिनों की शूटिंग के बारे में पूछा गया। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, हमने आरआरआर के शुरुआती सीन्स को 3000 से 4000 लोगों के साथ 35 दिनों में शूट किया था। जबकि कुछ फिल्मों की शूटिंग इतने दिनों में खत्म हो जाती है। जैसे मैंने सुना था कि अक्षय सर ने 40 दिनों में एक फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया था।
धूल से एलर्जी होने के बावजूद किया शूट
मुझे बचपन में धूल से एलर्जी होने के कारण मेरी साइनस की सर्जरी हो चुकी है, लेकिन इस के बावजूद भी मैंने धूल में काम किया।फिल्मों के निर्माण पर करना होगा विचार
वहीं, रामचरण ने महामारी के बाद फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप होने के बारे में बोलते हुए कहा, हम सभी को फिल्म बनाने के अपने स्तर पर फिर से विचार करना होगा। हम सभी को अच्छी कहानी पर फिल्में बनानी होगी, जो लोगों को सिनेमाघरों तक ले जाएंगी। हम सभी एक फिल्म इंडस्ट्री हैं कोई साउथ और नॉर्थ नहीं है। ये केवल भारतीय सिनेमा है और अब वक्त आ गया है कि हम अपने सिनेमा को राज्यों से निकाल कर आगे ले जाएं। मैं गुजरात, बंगाली फिल्मों के निर्देशकों के साथ भी काम करना चाहता हूं और इससे मुझे खुशी मिलेगी।
हमारे कंधों पर है बड़ी जिम्मेदार
राम चरण आगे ने कहा, हमें अपने फैंस से जो प्यार मिला है, वो सच में अभिभूत करने वाला है। एक एक्टर के रूप में हमारे कंधों पर मनोरंजन करने के अलावा एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेट हुई आरआरआर
आपको बता दें, जूनियर एनटीआर और रामचरण अभिनीत इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड, 2023 में 14 कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है।
यह भी पढ़ें: RRR 2: राजामौली ने की आरआरआर के सीक्वल की पुष्टि! कहा- पिता विजयेंद्र प्रसाद कर रहे कहानी पर काम