Mansoor Ali Khan पटौदी को याद कर भावुक हुई बेटी Saba Pataudi, पिता की पुण्यतिथि पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
Saba Pataudi Shares Mansoor Ali Khan Pataudi Photos शर्मिला टैगोर की बेटी सबा पटौदी अपने पिता की पुण्यतिथि पर उनको याद कर भावुक हो गई हैं। सबा ने अपने सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर एक पोस्ट किया है। बता दें कि मंसूर अली खान भारतीय टीम के युवा कप्तान भी रह चुके हैं। सबा का यह पोस्ट देख फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Fri, 22 Sep 2023 08:39 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। सैफ अली खान इन दिनों अपनी पत्नी और परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी बहन सबा पटौदी ने अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि आज मंसूर अली खान की पुण्यतिथि है, ऐसे में बेटी अपने पिता को याद करते हुए भावुक हो गई हैं।
सबा ने शेयर किया पोस्ट
सबा पटौदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह अपने बेटे, बेटी सोहा, पत्नी शर्मिला टैगोर और कई दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को मिलाकर उन्होंने एक कोलाज बनाया है।
यह भी पढ़ें: करीना कपूर के बाद सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे जयदीप अहलावत, खलनायक की भूमिका में आएंगे नजर
वीडियो शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा '70वां जन्मदिन, आप चले गए, बहुत जल्दी। अब्बा..यह पल हमेशा याद रहेगा। आपको अपना 70वां जन्मदिन बहुत पसंद आया। आपकी याद आती है'। लास्ट में उन्होंने मंसूर अली खान की जन्म और मृत्यु की तारीखें लिखी है।
फोटो देख यूजर हुए इमोशनल
जैसे ही सबा पटौदी ने यह तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की, फैंस यह देख कर इमोशनल हो गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'हैप्पी बर्थडे पटौदी सर'। एक अन्य ने लिखा 'पटौदी की विरासत को आपने ही खूबसूरती से बरकरार रखा है, आपके अब्बा को आप पर गर्व होगा'। तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा 'बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें हैं। एक और अन्य यूजर ने कमेंट किया 'सबसे यादगार और टाइगर अंकल की हंसी को मैं भूल नहीं सकता'।भारतीय टीम के सबसे युवा कप्तान थे मंसूर
बता दें कि मंसूर अली खान को टाइगर के नाम से जाना जाता था, उनका निधन फेफड़ों के गंभीर संक्रमण से जूझने के बाद 22 सितंबर, 2011 को हो गया था। जब उन्होंने अंतिम सांस ली, उस समय वह 70 साल के थे। वह 21 साल की उम्र में भारतीय टीम के युवा कप्तान थे। उनके पिता भोपाल के नवाब, इफ्तिखार अली खान पटौदी भी एक प्रसिद्ध क्रिकेटर थे।
मंसूर अली खान ने 1966 में शर्मिला टैगोर से शादी की थी। उनके तीन बच्चे हैं- सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान। जहां सैफ और सोहा ने अपनी मां शर्मिला की तरह एक्टिंग में अपना करियर बनाया, वहीं सबा एक ज्वेलरी डिजाइनर और भोपाल में परिवार की विशाल वक्फ संपत्तियों की संरक्षक हैं।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान के बर्थडे पर करीना कपूर ने जमकर लुटाया प्यार, रोमांटिक तस्वीर शेयर कर लिख दी दिल की बात