सईद जाफरी समेत ये दिग्गज सितारे ऑस्कर अवॉर्ड्स में किए गए याद
भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता सईद जाफरी को 88वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के दौरान श्रद्धांजलि दी गई।
लॉस एंजिलिस। भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता सईद जाफरी को 88वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के दौरान श्रद्धांजलि दी गई। ‘गांधी’ और ‘मासूम’ जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय सईद का पिछले साल नवम्बर में लंदन में निधन हो गया था। उन्हें इस साल मरणोपरांत पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया, जो देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
लियोनार्डो और लॉर्सन बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, जानिए और ऑस्कर अवॉर्ड्स रहे किसके नाम
सईद को इस समारोह के दौरान संगीतकार डेव ग्रोहल ने संगीतमय रूप में श्रद्धांजलि दी। लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में रविवार रात (स्थानीय समयनुसार) आयोजित पुरस्कार समारोह में उन्हें याद किया गया। सईद के साथ-साथ मिस्र के अभिनेता उमर शरीफ, संगीत जगत के दिग्गज डेविड बोवी और 'हैरी पॉटर' के स्टार एलन रिकमैन को भी याद किया गया। इनके अलावा मेमोरियल सेक्शन में क्रिस्टोफर ली, वेस क्रेवन, पैट्रिशिया नोरिस, एलेक्स रोक्को, डीन जोन्स, बॉब मिंकलर, जेन एलेन और जेम्स हॉर्नर जैसे दिग्गजों को भी श्रद्धांजलि दी गई। हालांकि 'द गॉडफादर' के स्टार एबे विगोडा, 'द लिव' के रोडी पाइपर और गायक-अभिनेता ग्लेन फ्रे को इस सेक्शन में शामिल नहीं किए जाने पर आलोचना भी की गई।
जानिए ऑस्कर अवॉर्ड्स से जुड़ीं ये 10 दिलचस्प बातें
सईद अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के बीच ‘गांधी’, ‘द मैन हू वुड बी किंग’, ‘अ पैसेज टू इंडिया’, ‘द होर्समैन’ और ‘ग विल्बी कॉन्सपिरेसी’ जैसी फिल्मों में निभाए गए अपने दमदार किरदारों के लिए लोकप्रिय रहे हैं। आपको बता दें कि इस बार ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी मेजबानी करने का मौका मिला। व्हाइट गाउन में वो काफी खूबसूरत नजर आईं और सकुशल मेजबानी से भी दर्शकों को प्रभावित करती दिखीं।