Move to Jagran APP

इस एक्ट्रेस को पसंद नहीं अपनी फेवरेट ब्रा धोना, इनरवियर को लेकर भी सोशल मीडिया पर कही ये बात

Sai Tamhankar Viral video हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स 2022 में अवॉर्ड जीतने वाली इस एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने इनरवियर के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2022 10:28 AM (IST)
Hero Image
Sai Tamhankar bra video Goes Viral on social media
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में इन दिनों बिंदास अभिनेत्रियों का जमाना है। ये कुछ सोशल मीडिया पर कुछ भी बेधड़क शेयर करती हैं, फिर चाहे जमाना इनके बारे में कुछ भी सोचता रहे। अगर आप सोच रहे हैं कि हम उर्फी जावेद की बात कर रहे हैं, तो आप गलत हैं। हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स 2022 में अवॉर्ड जीतने वाली इस एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने इनरवियर के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by The Cat Mommy (@saietamhankar)

कृति सेनन की फिल्म मिमी फेम एक्ट्रेस सई ताम्हणकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस इंस्टाग्राम रील में पर आवाज डब कर रही है। इस वीडियो के टेक्ट में लिखा है कि 'आप अपनी फेवरेट ब्रा क्यों नहीं धोती?'  इस पर सई और उनकी एक दोस्त एक डायलॉग पर डबिंग करते हुए कहते हैं, 'अच्छा लगता है मुझे, बड़ा मजा आता है'। सई का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Malini Agarwal (MissMalini) (@maliniagarwal)

View this post on Instagram

A post shared by The Cat Mommy (@saietamhankar)

आपने अगर हंटर फिल्म देखा हो तो बता दें कि वो पड़ोस वाली भाभी सई ताम्हणकर ही थीं जिन्होंने फिल्म में काफी बोल्ड सीन दिए थे। सई, मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। वो मराठी इंडस्ट्री की पहली एक्ट्रेस हैं जिसने बिकिनी पहन पोज दिए थे। सई पर एक पार्टी में हंगामा करने का भी आरोप लग चुका है।

View this post on Instagram

A post shared by The Cat Mommy (@saietamhankar)

4 जून को खत्म हुए आईफा अवॉर्ड्स में सई ताम्हणकर को एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म मिमी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। सई, साल 2008 में आई आमिर खान की फिल्म गजनी में भी नजर आईं थीं। इन्होंने 2 दर्जन से भी ज्यादा मराठी फिल्मों में अभिनय किया है। उनके द्वारा अभिनीत नाटक 'आधा-अधूरा' में उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का भी अवॉर्ड मिला।