Saif Ali Khan Birthday: रोमांटिक हीरो की छवि तोड़ खूंखार बने सिनेमा के सैफ, क्या आपने देखी हैं उनकी ये फिल्में
साल 1993 में फिल्म परंपरा से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले अभिनेता सैफ अली खान 16 अगस्त 2024 को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान के बेटे सैफ ने 90 के दशक में बतौर रोमांटिक हीरो पहचान बनाई। हालांकि बदलते सिनेमा के साथ उन्होंने चुनौती से भरे रोल स्वीकार कर उन्हें निभाए। कई फिल्मों में वह विलेन भी बने।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान ने 90 के दशक में अपना करियर शुरू किया था। उनकी गिनती उस दशक के रोमांटिक हीरोज में होती है। एक समय था जब उनके क्यूट लुक्स और चॉकलेटी ब्वॉय अंदाज पर फीमेल फैंस दिल हार बैठती थीं।
साल 1993 में फिल्म 'परम्परा' से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले सैफ अली खान ने हम-तुम, कल हो ना हो, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, कच्चे धागे, क्या कहना और हम साथ-साथ है जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। जैसे-जैसे इंडस्ट्री चेंज हुई, वैसे-वैसे सैफ ने भी अपनी रोमांटिक हीरो की छवि तोड़कर किरदारों के साथ चुनौतियां स्वीकार की।
उन्होंने कई ऐसे रोल्स किए, जिनमें उन्होंने जान फूंक दी और अपने चाहने वालों को सरप्राइज कर दिया। सैफ अली खान 16 अगस्त को अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको एक्टर की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें वह बेहद ही अलग किरदार में नजर आए हैं।
कालाकांडी
सैफ अली खान ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'कालाकांडी' में राइलिन का किरदार अदा किया था। इस डार्क कॉमेडी फिल्म में उन्होंने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था, जिसे जैसे ही ये पता चलता है कि वह अपने कैंसर की लास्ट स्टेज पर है, तो वह अपनी पूरी जिंदगी को एक ही दिन में जीने का निर्णय लेता है। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन उनका किरदार लोगों को काफी पसंद आया।
सेक्रेड गेम्स
साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में सैफ अली खान ने पुलिस अधिकारी सरताज सिंह का किरदार अदा किया था। वह वेब सीरीज में एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए नजर आए थे। उन्होंने इस किरदार को निभाते हुए छोटी-छोटी बारीकियों का ध्यान रखा था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में सैफ अली खान को कॉप किरदार के लिए काफी सराहना की थी।