Move to Jagran APP

Adipurush: 'बुरा महसूस करना होगा...', फिल्म आदिपुरुष की असफलता पर सैफ अली खान ने तोड़ी चुप्पी

16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष काफी विवादों में रही थी। इस मूवी में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान भी नजर आए थे। मूवी के किरदार और डायलॉग्स की लोगों ने जमकर आलोचना की। अब हाल ही में अभिनेता सैफ अली खान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और इसकी असफलता पर बात की है।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Thu, 08 Feb 2024 04:41 PM (IST)
Hero Image
'आदिपुरुष' की असफलता पर सैफ ने तोड़ी चुप्पी (Photo Credit: X)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' बीते साल 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान भी नजर आए थे। 600 करोड़ में बनी इस मूवी को अपने किरदार और डायलॉग्स की वजह से विवादों का सामना करना पड़ा था।

रिलीज के पहले दिन इस फिल्म को बम्पर ओपनिंग तो मिली, लेकिन बाद में यह अपनी लागत का आधा भी वसूलने में कामयाब नहीं हुई। अब लंबे समय के बाद सैफ अली खान ने 'आदिपुरुष' की असफलता पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan: अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान, ऑपरेशन थिएटर में चल रही सर्जरी, पत्नी करीना कपूर भी मौजूद

नहीं दे सकते सफलता की गारंटी

हाल ही में, फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत के दौरान सैफ अली खान ने कहा कि वह खुद को हर प्रोजेक्ट के लिए सफलता की गारंटी देने में सक्षम स्टार नहीं मानते हैं। सैफ ने उदाहरण देते हुए कहा, '2019 की वेस्टर्न फिल्म लाल कप्तान के साथ अपने अनुभव का उल्लेख किया।

नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित होने के बावजूद, फिल्म को रिलीज के पहले दिन 50 लाख रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं इतना बड़ा स्टार नहीं हूं कि कुछ भी कर सकूं'।

बहुत सामान्य सा व्यक्ति हूं

सैफ ने आगे बात करते हुए कहा, 'व्यावहारिक होना अच्छी बात है और मैंने खुद को कभी भी सुपरस्टार के रूप में नहीं देखा है, न ही ऐसा बनने की इच्छा रखता हूं। मुझे स्टार बनना पसंद है, लेकिन भ्रमित नहीं होना चाहता। मेरे माता-पिता बड़े सितारे रहे, लेकिन मैं बहुत सामान्य सा व्यक्ति हूं। मुझे लगता है कि हमें असफलता से नहीं डरना चाहिए'।

आदिपुरुष की असफलता पर बोले सैफ

इंटरव्यू में सैफ ने 'आदिपुरुष' की असफलता पर कहा, 'आदिपुरुष को लेकर लोग कहते हैं कि वह एक साहसी विकल्प था। लोग जोखिमों के बारे में बात करते हैं, लेकिन अगर आप मुंह के बल गिरते हैं, तो यह वास्तव में कोई जोखिम नहीं है। आपको इसे टालना होगा, बुरा महसूस करना होगा और कहना होगा, 'अच्छी कोशिश है, लेकिन दुर्भाग्य, चलो अगले पर चलते हैं'।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत, मंदिर परिसर से शेयर की तस्वीर