Dilip Kumar के निधन से टूट गई थीं Saira Bano, Narendra Modi के इन शब्दों से जगी थी जीने की आस, अब किया खुलासा
Saira Bano-PM Narendra Modi Meeting अभिनेत्री सायरा बानो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और फोटोज शेयर कर उस पल को याद किया जब उन्होंने अपने पति दिलीप कुमार को हमेशा के लिए खो दिया था। सायरा बानो ने बताया कि पति के निधन के बाद वह एकदम टूट गई थीं। उस वक्त नरेंद्र मोदी ने उन्हें जीने की हिम्मत दी थी।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 11 Nov 2023 08:06 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saira Bano Meets PM Narendra Modi: अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Bano) दो साल पहले अपने पति और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को हमेशा के लिए खो दिया था। सायरा की जिंदगी में उनके पति ही सबकुछ थे, लेकिन दिलीप के निधन के बाद वह बिल्कुल बिखर गई थीं। पति के निधन का गम में डूबी सायरा जीना भूल गई थीं, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें जीने की आस दी थी।
सायरा बानो काफी समय से नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती थीं, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते वह ऐसा नहीं कर पा रही थीं। हालांकि, अब आखिरकार सायरा ने पीएम मोदी से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ फोटोज शेयर करते हुए सायरा ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर भावुक नोट लिखा है।
पति के गम में बेहोश हो गई थीं सायरा बानो
सायरा बानो ने कहा, "7 जुलाई 2021 की सुबह, 7 बजे, एक दिन, साल और समय, जब दिलीप साहब मुझे और इस दुनिया को छोड़कर चले गए, जिससे वह बहुत प्यार करते थे, कभी वापस नहीं लौटने के लिए मैं उनकी अनुपस्थिति के दर्द से जूझ रही थी। पंद्रह मिनट तक बेहोश रहने के बाद किसी ने मुझे फोन दिया, सुबह के साढ़े सात बजे थे और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गूंजती आवाज मेरे कानों तक पहुंची, उन्होंने सांत्वना भरे शब्द कहे, "आप अपने आप को संभालिए, और एक बात जान लीजिये कि हम आपके परिवार हैं।"यह भी पढ़ें- सायरा बानो ने धर्मेंद्र के किए कराए पर फेरा था पानी, ही-मैन ने सोशल मीडिया पर बताई पूरी कहानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सायरा बानो को दी थी हिम्मत
सायरा ने बताया कि उस दुखद समय में पीएम मोदी ने उन्हें हिम्मत दी थी। बकौल सायरा, "मनहूसियत के उस पल में प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों ने मुझमें फिर से जान फूंक दी। तब से मैं उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इस दुख के समय में मुझे हिम्मत दी। अफसोस स्वास्थ्य की वजह से मैं उनसे मिल नहीं पाई। यहां तक कि उनकी एक मुंबई यात्रा के दौरान भी मैं दोबारा स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनसे नहीं मिल सकी।"