Move to Jagran APP

एक कमी के कारण कभी सुपरस्टार नहीं कही गईं Saira Banu! दिलीप कुमार की पत्नी पर उठे थे सवाल

16 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं दिग्गज एक्ट्रेस शायरा बानो (Saira Banu) को भला कौन नहीं जानता। ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी के रूप में भी शायरा को काफी पहचान मिली। लेकिन इंडस्ट्री की टॉप डांसर के तौर पर भी शायरो को कभी भी तवज्जों नहीं मिल सकी। आइए ऐसा क्यों था डिटेल्स में जानते हैं।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 25 Aug 2024 01:29 PM (IST)
Hero Image
शायरा बानो बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस (Photo Credit-Jagran)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शायरा बानो (Saira Banu) वो अदाकारा रही हैं, जिन्होंने 60 से लेकर 80 के दशक तक इंडस्ट्री में राज किया। ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी के तौर पर शायरा काफी प्रचलित हैं। पड़ोसन और पूरब और पश्चिम जैसी कई मूवीज के जरिए अपनी छाप छोड़ने वालीं एक्ट्रेस को एक कमी के कारण सिनेमा जगत में कभी भी बड़ा दर्जा नहीं मिल सका। 

इसकी खास वजह बड़ी दिलचस्प थी, जिसे जानकर आपको हैरानी होगी। आइए इस लेख में मामले की पूरी तरह से पड़ताल करते हैं। 

एक कमी और सुपरस्टार की रेस से बाहर

शायरा बानो ने महज 16 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। उनके दौर में साधना, आशा पारेख और मधुबाला जैसी कई एक्ट्रेसेज का बोलबाला काफी था। खूबसूरती, एक्टिंग और डांस के मामले में ये सभी अदाकारा काफी हुनरबाज थीं। लेकिन इस मामले में शायरा बोना थोड़ी सी पीछे थीं। 

ये भी पढ़ें- जब आवाज खोने के कारण Mohammad Rafi की आंखों में आ गए थे आंसू, दिलीप कुमार के काढ़े ने किया चमत्कार

चूकिं एक्टिंग और खूबसूरती में शायरा का कोई तोड़ नहीं था, लेकिन डांस के मामले में वह शुरुआत में थोड़ा कच्ची थीं। जहां उनके ग्रुप सभी साथी शास्त्रीय नृत्य में ट्रेन्ड थीं, इस कमी के कारण शायरा हमेशा इनकी लीग से बाहर रहीं। डांस में कमजोर होने के कारण उन पर उस दौरान कई सवाल उठे।

हालांकि, इस कमी को दूर करने के लिए उन्होंने कथक और भरत नाट्यम में जी तोड़ मेहनत की और अपने आप को प्रशिक्षित किया। बाद में जाकर एक डांसर के तौर अपनी पहचान बनाई। इसके साथ ही मूवीज में डांस के जरिए उन्होंने अपना भी जलवा बिखेरना शुरू किया। 

इन फिल्मों के लिए मशहूर हैं शायरा 

साल 1961 में शम्मी कपूर की जंगली फिल्म से बतौर एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं शायरा बानो 1988 तक इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं। इस दौरान उन्होंने कई शानदार मूवीज में काम किया, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

  • शादी 

  • आई मिलन की बेला

  • आओ प्यार करें

  • प्यार मोहब्बत

  • ये जिंदगी कितनी हसीन है

  • दिवाना

  • पड़ोसन

  • झुक गया आसमान

  • पूरब और पश्चिम 

  • बलिदान

  • रेशम की डोर आरोप

  • साजिश 

  • हेरा फेरी 

  • फैसला

इस तरह की कई मूवीज रहीं, जिनमें बतौर एक्ट्रेस शायरा बानो ने अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया था। 

दिलीप कुमार को आज भी याद करती हैं शायरा

1966 में शायरा बानो ने दिलीप कुमार संग शादी कर उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए अपना हमसफर बना लिया था। इंडस्ट्री में इनकी मूवीज और प्यार के किस्से जगजाहिर थे। लेकिन 2021 में दिलीप साहब के निधन से इनकी शादी टूट गई।

55 साल एक दूसरे के साथ रहने के बावजूद कभी दिलीप और शायरा को औलाद का सुख नहीं मिल सका। आज भी सोशल मीडिया पर शायरा ट्रेजडी किंग को याद करती हुई नजर आती हैं। 

ये भी पढ़ें- जब सायरा बानो ने साथ काम करने से किया था मना, Manoj Kumar ने दी थी ये चेतावनी, एक्ट्रेस ने सुनाया मजेदार किस्सा