Waheeda Rehman से पहले Saira Banu को ऑफर हुई थी फिल्म 'गाइड', इस वजह से एक्ट्रेस ने कर दिया था मना
सायरा बानो बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक किस्सा शेयर किया है। इसमें उन्होंने वहीदा रहमान के बारे में बात की है और साथ ही यह भी बताया है कि उन्हें गाइड मूवी ऑफर की गई थी।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Mon, 05 Feb 2024 10:03 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने जब से सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है, तब से वह यहां अपने फैंस के साथ फिल्मों से जुड़े कई किस्से शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने वहीदा रहमान से जुड़ा किस्सा शेयर किया है।
साथ ही यह भी बताया है कि उन्हें साल 1965 में रिलीज हुई मूवी 'गाइड' ऑफर हुई थी और वह यह फिल्म क्यों नहीं कर पाई थीं, इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: Waheeda Rehman Birthday: सायरा बानो ने वहीदा रहमान को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर किया अनोखा किस्सा
वहीदा आपा संग बिताया क्वालिटी टाइम
सायरा बानो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने तीन क्लिप शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अब तक तो आप सब जानते ही हैं कि वहीदा आपा और मेरी मां एक ही बिल्डिंग में रहती थीं। इसलिए, सुबह स्टूडियो जाते समय, मैं अक्सर सईदा आपा और वहीदा आपा को भरत नाट्यम रिहर्सल ड्रेस में अभ्यास से वापस आते देखती थी।
कई साल बाद जब साहब और मेरी शादी हुई, तो 'राम और श्याम' मद्रास के 'वाहिनी स्टूडियो' में पूरा हो रही थी। कोडईकनाल में ही मुझे वहीदा आपा के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला। उन्होंने फोटोग्राफी शुरू कर दी थी, वह अक्सर फूलों को क्लिक करती थीं और कलात्मक तरीकों से मेरी तस्वीरें खींचती थीं।
View this post on Instagram
सायरा बानो को ऑफर हुई थी गाइड
इस पोस्ट में दिग्गज एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मुझे 'गाइड' की पेशकश की गई थी, देव साहब ने फिल्म पर चर्चा करने के लिए टैड डेनिलेव्स्की को मेरे घर भेजा था, लेकिन मैंने पहले ही 'हब्बा खातून' के लिए 'हां' कह दिया था, जिसमें साहब कश्मीर में प्रिंस यूसुफ चक के रूप में 'मदर' के मेहबूब खान के साथ थे।
यहां मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैं अपने करियर में 'गाइड' की कमी के लिए भगवान को लाखों बार धन्यवाद देती हूं, क्योंकि मेरा दृढ़ विश्वास है कि मैं रोजी की भूमिका निभाने के लिए बहुत छोटी थी और वहीदा आपा ने इसमें शानदार काम किया था।यह भी पढ़ें: Dilip Kumar के निधन से टूट गई थीं Saira Bano, Narendra Modi के इन शब्दों से जगी थी जीने की आस, अब किया खुलासा