Salaam Venky: सालों पहले जब असली वेंकी से मिले थे चिरंजीवी, फिल्म की रिलीज के बाद लिखा भावुक नोट
Salaam Venky सलाम वेंकी एक इमोशनल फिल्म है जिसको लेकर कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया में लिखा है। यह असली जिंदगी से ली गयी कहानी है। फिल्म में काजोल ने विशाल जेठवा की मां का रोल निभाया है जिसे एक दुर्लभ बीमारी है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 09 Dec 2022 09:08 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। काजोल और विशाल जेठवा की फिल्म सलाम वेंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी। फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया है। सलाम वेंकी वास्तविक जीवन से ली गयी कहानी है, जिसमें यूथेनेशिया के संवेदनशील विषय को उठाया गया है।
फिल्म में विशाल जेठवा ने दुर्लभ बीमारी से जूझते युवक वेंकी का रोल निभाया है। काजोल वेंकी की मां के रोल में हैं। इस फिल्म से तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी का एक बेहद खास रिश्ता है, जिसका जिक्र करते हुए उन्होंने लोगों से फिल्म देखने की अपील की है। चिरंजीवी ने ट्विटर पर लिखे नोट में रेवती की तारीफ करते हुए कहा- रेवती को इस विषय में विश्वास करने और सलाम वेंकी बनाने के लिए सलाम। यह दुर्लभ बीमारी ड्यूशेन मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी (DMD) से जूझ रहे एक युवा चेस प्लेयर की कहानी है। इसके बारे में अच्छी बातें सुन रहा हूं कि काजोल, मेरे भाई प्रकाश राज, प्रियमणि, राहुल बोस और जबरदस्त विशाल जेठवा ने कितना अच्छा काम किया है।
रेवती, तुम्हें और ताकत मिले, ताकि महिला निर्देशक बेहतरीन कहानियां दिखाने के लिए प्रेरित हों। मेरे प्यारे दोस्त आमिर खान को इस साहसी कोशिश के लिए बधाई। अंत में, उस मुलाकात को याद करके मैं भावुक हो गया हूं, जो कई साल पहले अपोलो अस्पताल में वेंकी के साथ निधन से पहले हुई थी। वो मेरा फैन था, यह जानकर और भी ज्यादा दुख हुआ था। भावनाओं से भरी इंसानी जज्बे की इस कहानी को जरूर देखिए।
#SalaamVenkyInCinemasNow #RevathyAsha @itsKajolD #AamirKhan@prakashraaj @vishaljethwa06 @RahulBose1 #Priyamani @Mithoon11 @dop_ravivarman pic.twitter.com/9IBom31efH
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) December 9, 2022
कई और सेलिब्रिटीज ने सलाम वेंकी को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट लिखीं। अजय देवगन ने फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में एक नोट लिखा था। एशा देओल ने लिखा- मैं व्यक्तिगत तौर पर काजोल की कोई फिल्म मिस नहीं करती हूं और इस बार मैंने सलाम वेंकी देखी। यह कहना चाहूंगी कि दिल के तार छेड़ दिये। पूरी टीम ने जबरदस्त काम किया है।
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करके लिखा- एक बेहतरीन, ईमानदार और शानदार कहानी सलाम वेंकी रिलीज हो गयी है। प्लीज, जाकर देखिए। ऐसी मानवीय कहानियां मिलना बड़ा मुश्किल होता है। खुशबू सुंदर ने लिखा कि यह ऐसी फिल्म है, जो दिल से जुड़ जाती है। आपके अंदर के जज्बात बाहर लाती है। आपकी आंखें नम कर देती है। एक मजबूत मां के प्यार और अपने बच्चे के लिए उसकी लड़ाई को दिखाती है। अपनी दोस्त रेवती पर गर्व है, जिन्होंने इस करिश्मे को जन्म दिया। काजोल का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वेंकटेश ने भी फिल्म की तारीफ की है।
सलाम वेंकी के जरिए काजोल पूरे दो साल बाद बड़े पर्दे पर लौटी हैं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म तान्हाजी- द अनसंग वारियर है, जो 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने तान्हाजी बने अजय देवगन की पत्नी का रोल निभाया था।