Salaar OTT Release: रिलीज से पहले ही 'सालार' ने कर डाला कारोड़ों का बिजनेस, सबसे महंगे बिके ओटीटी राइट्स?
Salaar OTT Release प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म सलार को ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। ऐसे में दर्शकों फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं और रिलीज की राह देख रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने सालार की रिलीज टालने की घोषणा कर दी। वहीं अब फिल्म के ओटीटी और डिजिटल राइट्स से जुड़ी अपडेट सामने आई है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 14 Sep 2023 06:50 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बाहुबली प्रभास अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर खबरों में बने हुए है। उनकी फिल्म सालार थिएटर्स में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार थी, इस बीच अचानक फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया। अब फिल्म को ओटीटी रिलीज की जानकारी सामने आई है।
प्रभास की सलार एक एक्शन फिल्म है, जिसे ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। ऐसे में फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अपडेट के अनुसार, रिलीज के पहले ही सालार के ओटीटी राइट्स बिक चुके है और फिल्म ने कई सौ करोड़ की डील की है।
यह भी पढ़ें- Salaar: इस महीने नहीं रिलीज होगी प्रभास की 'सालार', मेकर्स ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला
कितने में बिके सालार के राइट्स ?
सालार की रिलीज टलने के बीच फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और ऑडियो राइट्स बिकने की अपडेट आई है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सालार के ये सभी राइट्स लगभग 350 करोड़ में बिके है। फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे है, इसकी कीमत 170 से 200 करोड़ के बीच बताई जा रही है।
ओटीटी राइट्स की कीमत
सालार के सैटेलाइट राइट्स की बात करें तो इसे स्टार टीवी ने खरीदा है। टेलीविजन नेटवर्क ने फिल्म के पांचों भाषाओं के राइट्स खरीद लिए है। इनमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम शामिल है।