Move to Jagran APP

Salim Khan Birthday: 30 फिल्मों में किया बतौर एक्टर काम, इस फिल्म के लिए पहली बार मिले थे 5 हजार रुपए

Salim Khan Birthday Special सलमान खान के पिता सलीम खान 24 नवंबर 2023 को अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंदौर में जन्में सलीम खान ने इंडस्ट्री में जंजीर से लेकर शोले और हाथी मेरे साथी तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखी। हालांकि सलीम खान इंडस्ट्री में एक्टर बनने आए थे और उन्होंने 30 से अधिक फिल्मों में बतौर एक्टर काम भी किया जानिये उनके बारे में दिलचस्प बातें।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 24 Nov 2023 07:45 PM (IST)
Hero Image
सलीम खान जन्मदिन स्पेशल / फोटो- Imdb
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salim Khan Birthday Special: सलमान खान के पिता सलीम खान की कलम से बॉलीवुड फिल्मों की कई अच्छी कहानियां लिखी गईं। शोले से लेकर सीता और गीता, यादों की बारात, हाथी मेरे साथी, जंजीर जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में उनकी और जावेद अख्तर की जोड़ी ने मिलकर दी।

24 नवंबर 1935 में जन्में सलमान खान-सोहेल खान और अरबाज खान के पिता आज अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंडस्ट्री में एक्टर बनने आए और बतौर राइटर अपनी पहचान बना चुके सलीम खान की खुद की लव लाइफ जितनी दिलचस्प रही है, उतनी ही उन्होंने अपने दोस्तों की जिंदगी में भी प्यार भरा। चलिए आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं दिग्गज राइटर की जिंदगी की कुछ इंटरेस्टिंग बातें।

दोस्तों के लिए लव लेटर लिखा करते थे सलीम खान

सलीम खान को शुरुआत से ही लिखने का शौक रहा है। अपने इस टैलेंट को बचपन की मासूमियत में भले ही सलीम खान ने न पहचाना हो, लेकिन उनके दोस्तों ने उनकी इस प्रतिभा को बखूबी परखा। रिपोर्ट्स की मानें इंदौर में पले-बड़े सलीम खान अपने दोस्तों की लव लाइफ को दिलचस्प बनाने के लिए उनके लिए लव लेटर लिखा करते थे।

यह भी पढ़ें: Salim Khan Birthday: सलमान खान ने अपने 'टाइगर' सलीम खान को विश किया बर्थडे, पिता के साथ शेयर की प्यारी फोटो

अपने दोस्तों के लिए लेटर लिखते-लिखते सलीम खान ने बतौर राइटर अपने करियर की शुरुआत कर दी। वह मुंबई तो एक्टर बनने आए, उन्होंने अभिनय में हाथ भी आजमाया, लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें जो पहचान बतौर राइटर मिली, वह पहचान उन्हें अभिनय नहीं दिला सका।

30 के करीब फिल्मों में की एक्टिंग 

सलीम खान ने मुंबई में आने के बाद साल 1960 में फिल्म 'बारात' से अपनी शुरुआत की। इस मूवी में उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद सलीम खान ने रामू दादा, प्रोफेसर, बचपन, तीसरी मंजिल, दीवाना, छैला बाबू और वफादार जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें न तो उनके अभिनय के लिए सराहना मिली और न ही अच्छी फीस मिली।

इसलिए सलीम खान ने एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग करना भी शुरू कर दिया। वह अबरार अल्वी के पास गए और उन्होंने उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद अबरार अल्वी ने उनसे छोटा सा कुछ लिखने को कहा। सलीम खान की लिखी गयी कहानी अबरार अल्वी को इतनी पसंद आई कि उन्होंने सलीम खान को अपना असिस्टेंट बनाया और यही से उनकी बॉलीवुड में जर्नी शुरू हो गयी।

इस सुपरस्टार ने दिलवाई थी मोटी रकम

सलीम खान और जावेद अख्तर राइटर्स की एक ऐसी जोड़ी हैं, जिन्होंने एक साथ न सिर्फ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, बल्कि एक समय पर इन दोनों ने अपनी काबिलियत के दम पर एक्टर्स से ज्यादा फीस चार्ज की है। जावेद अख्तर ने अरबाज को दिए एक पुराने इंटरव्यू में ये बताया था कि उन्हें और सलीम खान को राइटर के तौर पर उनकी पहली फिल्म के लिए 750 रुपए मिले थे।

हालांकि, जब जावेद अख्तर और सलीम खान ने हाथी मेरे साथी की स्क्रिप्ट सही करके राजेश खन्ना को सुनाई और उन्हें वह पसंद आई, तो उन्होंने जावेद अख्तर-सलीम खान को 1971 में उनका पहला बड़ा अमाउंट दिलवाया, जोकि 10 हजार रुपए था। जिसमें 5 हजार जावेद अख्तर को मिले और पांच हजार राजेश खन्ना ने सलीम खान को दिए।

यह भी पढ़ें: Salman Khan ने ईद-उल-अधा पर परिवार के साथ तस्वीर की शेयर, तब्बू ने दी प्रतिक्रिया