Salim Khan Birthday: 30 फिल्मों में किया बतौर एक्टर काम, इस फिल्म के लिए पहली बार मिले थे 5 हजार रुपए
Salim Khan Birthday Special सलमान खान के पिता सलीम खान 24 नवंबर 2023 को अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंदौर में जन्में सलीम खान ने इंडस्ट्री में जंजीर से लेकर शोले और हाथी मेरे साथी तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखी। हालांकि सलीम खान इंडस्ट्री में एक्टर बनने आए थे और उन्होंने 30 से अधिक फिल्मों में बतौर एक्टर काम भी किया जानिये उनके बारे में दिलचस्प बातें।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 24 Nov 2023 07:45 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salim Khan Birthday Special: सलमान खान के पिता सलीम खान की कलम से बॉलीवुड फिल्मों की कई अच्छी कहानियां लिखी गईं। शोले से लेकर सीता और गीता, यादों की बारात, हाथी मेरे साथी, जंजीर जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में उनकी और जावेद अख्तर की जोड़ी ने मिलकर दी।
24 नवंबर 1935 में जन्में सलमान खान-सोहेल खान और अरबाज खान के पिता आज अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंडस्ट्री में एक्टर बनने आए और बतौर राइटर अपनी पहचान बना चुके सलीम खान की खुद की लव लाइफ जितनी दिलचस्प रही है, उतनी ही उन्होंने अपने दोस्तों की जिंदगी में भी प्यार भरा। चलिए आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं दिग्गज राइटर की जिंदगी की कुछ इंटरेस्टिंग बातें।
दोस्तों के लिए लव लेटर लिखा करते थे सलीम खान
सलीम खान को शुरुआत से ही लिखने का शौक रहा है। अपने इस टैलेंट को बचपन की मासूमियत में भले ही सलीम खान ने न पहचाना हो, लेकिन उनके दोस्तों ने उनकी इस प्रतिभा को बखूबी परखा। रिपोर्ट्स की मानें इंदौर में पले-बड़े सलीम खान अपने दोस्तों की लव लाइफ को दिलचस्प बनाने के लिए उनके लिए लव लेटर लिखा करते थे।यह भी पढ़ें: Salim Khan Birthday: सलमान खान ने अपने 'टाइगर' सलीम खान को विश किया बर्थडे, पिता के साथ शेयर की प्यारी फोटो
अपने दोस्तों के लिए लेटर लिखते-लिखते सलीम खान ने बतौर राइटर अपने करियर की शुरुआत कर दी। वह मुंबई तो एक्टर बनने आए, उन्होंने अभिनय में हाथ भी आजमाया, लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें जो पहचान बतौर राइटर मिली, वह पहचान उन्हें अभिनय नहीं दिला सका।