Angry Young Men Trailer: 37 साल बाद लौट रही है Salim-Javed की जोड़ी, 22 ब्लॉकबस्टर के बाद क्यों आई थी दरार?
सलीम खान और जावेद अख्तर एक जमाने में बॉलीवुड की हिट राइटर जोड़ी माने जाते थे। दोनों ने साथ में 24 फिल्मों की कहानी लिखी जिसमें से 22 ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। सलीम-जावेद ये नाम जिस भी फिल्म से जुड़ता उसके हिट होने की गारंटी पक्की समझी जाती। सलमान खान और फरहान अख्तर अपने पिता की दोस्ती और इस दोस्ती में आई दरार को अब सीरीज में लेकर पेश करेंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मेन' के जिस ट्रेलर का सबको इंतजार था, वह आ चुका है। तीन पार्ट्स वाली यह सीरीज सलीम खान और जावेद अख्तर की जीवन पर आधारित कहानी होगी।
बॉलीवुड की हिट जोड़ी थी सलीम-जावेद
सलीम खान और जावेद अख्तर ने साथ में 24 फिल्मों की कहानी लिखी, जिसमें से 22 ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। 1970 के दशक में उन्होंने भारतीय सिनेमा में क्रांति ला दी थी और बॉलीवुड के फॉर्मूले को ही बदल कर रख दिया था। सलीम-जावेद- ये नाम एक ब्रैंड बन गया था। 'अंदाज' से उनका शुरू हुआ था, जिसने 'जंजीर', 'शोले' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लोगों को नवाजा।
'एंग्री यंग मेन' में दिखेगी सलीम-जावेद की जिंदगी
सलीम-जावेद ने जब किसी भी फिल्म के साथ काम करना शुरू किया, तब रोमांटिक मूवीज से हटकर एक्शन-ड्रामा फिल्मों पर ध्यान केंद्रित किया, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली। एक वक्त ऐसा आ गया था, जब प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्म की कहानी इनसे ही लिखवाने की जिद लिए रहते थे।यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से ज्यादा पैसे कमाती थी Salim-Javed की जोड़ी, राजेश खन्ना भी थे कोसों दूर
बॉलीवुड की इस पॉपुलर राइटर जोड़ी ने 1982 तक साथ काम किया और इसके बाद दोनों ने अलग-अलग काम करने का फैसला किया। वह क्यों अलग हुए, सक्सेस मिलने से पहले और इसके बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया, ये सब 'एंग्री यंग मेन' में दिखाया जाएगा, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है।