Salim Khan संग शादी के खिलाफ था सलमा का परिवार, 10 साल तक रही दूरी, सालों बाद सलमान खान के पिता ने तोड़ी चुप्पी
Salim Khan ने साल 1964 में सलमा (Salma) के साथ अंतरधार्मिक शादी किया था। इससे पहले दोनों ने सालों तक डेटिंग की। एक हालिया इंटरव्यू में सलीम खान ने अंतरधार्मिक शादी पर चुप्पी तोड़ी है। सलमान खान के पिता ने बताया कि वह सलमा से डेटिंग से पहले उनके माता-पिता से भी मिले थे। जानिए फिर उनके पैरेंट्स का क्या रिएक्शन था।
रिलेशनशिप से पहले सलमा के परिवार से मिले थे सलीम खान
अरबाज खान के साथ चैट शो में सलीम खान ने बताया कि सलमा के साथ डेटिंग करना आसान नहीं था। वह सलमा के साथ रिलेशनशिप में रहने से पहले उनके माता-पिता से मिले और उन्हें अपने रिश्ते के बारे में बताया। सलमान खान के पिता ने कहा-हमारी कोर्टशिप से पहले मैंने सलमान से कह दिया था कि मैं आपके माता-पिता से मिलना चाहता हूं, क्योंकि छुपना और मिलना गलत है। जब मैंने उनके घर गया तो मुझे लगा कि भारत के सभी महाराष्ट्रियन वहां मौजूद थे। मैं वहां इतने लोगों को देखकर घबरा गया।
धर्म बन गया था रोड़ा
सलीम खान ने आगे बताया कि उनके रिलेशनशिप में सबसे बड़ा रोड़ा धर्म था। सलमा के पिता उन्हें पसंद तो आये, लेकिन उनकी सिर्फ एक चिंता थी, वह अलग धर्म था। मगर सलमान खान के पिता ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके रिश्ते में कभी भी धर्म समस्या नहीं बनेगी। सलीम खान ने कहा-मेरे ससुर ने मुझसे कहा कि मैं एक अच्छा लड़का हूं, लेकिन धर्म ही समस्या है। उस समय मेरी उम्र 24 साल थी। मैंने उनसे कहा, 'डॉक्टर साहब, मेरी और आपकी बेटी के बीच 1760 समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन धर्म कभी उनमें से एक नहीं होगा।