Salman Khan Birthday: सलमान के हर सच्चे फैन ने देखी होंगी ये 12 फिल्में, दबंग खान के करियर की हैं शान
Salman Khan Birthday सलमान खान हिंदी सिनेमा के सबसे करिश्माई कलाकारों में शामिल हैं जिन्होंने साढ़े तीन दशक के करियर में अपनी फिल्मों से कामयाबी की दास्तां लिखी। सलमान के लुक और गेटअप ने युवाओं के फैशन की दिशा तय की। उनकी गठी हुई फिजीक ने जिम जाने के लिए प्रेरित किया। सलमान फिल्मों के साथ एक कल्चरल आइकॉन के तौर पर उभरे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक सलमान खान 27 दिसम्बर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान ने जिस तरह का स्टारडम हासिल किया है, वो कम ही कलाकारों को नसीब हो पाता है। अपनी फिल्मों और किरदारों के जरिए सलमान ना सिर्फ लोगों के दिलों में उतरे, बल्कि बॉक्स ऑफिस के सुल्तान भी बने।
उनकी फिल्मोग्राफी में ऐसी कई फिल्में शामिल हैं, जिनमें उन्होंने हार्डकोर रोमांटिक किरदार निभाने के साथ जमकर एक्शन भी किया। 2023 में अपने करियर के 35 साल पूरे कर चुके सलमान ने अपनी फिल्मों और किरदारों से उन्होंने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया। जन्मदिन के मौके पर उनकी कुछ यादगार फिल्में, जो सलमान के करियर की शान भी हैं।
'मैंने प्यार किया' (1989)
24 साल के सलमान खान करियर की दूसरी फिल्म में जब प्रेम बनकर पर्दे पर आये तो बस छा गये। सूरज बड़जात्या निर्देशित इस प्रेम कहानी में भाग्यश्री ने फीमेल लीड रोल निभाया था। चेहरे की मासूमियत और स्वभाव के चंचलता ने लोगों को दीवाना कर दिया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।यह भी पढ़ें: Salman Khan Birthday- इस फिल्म से बदली थी सलमान खान की किस्मत, हफ्तों सिनेमाघरों से नहीं उतरी
साजन (1991)
म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक प्रेम त्रिकोण थी, जिसमें सलमान खान के साथ संजय दत्त और माधुरी दीक्षित लीड रोल्स में थे। इस फिल्म के गाने चार्टबस्टर रहे थे। एसपी बालासुब्रमण्यम की आवाज में सलमान पर फिल्माया गीत पहली बार मिले हैं... जबरदस्त लोकप्रिय हुआ था। यह उस साल की हाइएस्ट ग्रॉसर हिंदी फिल्म थी।
'हम आपके हैं कौन..!' (1994)
सूरज बड़जात्या निर्देशित फैमिली ड्रामा 'हम आपके हैं कौन' में सलमान एक बार फिर प्रेम बनकर लौटे। माधुरी दीक्षित फीमेल लीड रोल में थीं। इस फिल्म की बेशुमार सफलता ने सलमान के स्टारडम को मजबूती दी। वहीं, फिल्म ने साबित किया कि एक्शन के साथ रोमांटिक किरदारों में भी सलमान को कोई सानी नहीं।'करण अर्जुन' (1995)
राकेश रोशन निर्देशित यह फिल्म पुनर्जन्म के विषय पर आधारित थी। इस एक्शन ड्रामा में सलमान ने शाह रुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। फिल्म के गाने और संवाद वक्त के साथ फीके नहीं पड़े। राखी गुलजार, ममता कुलकर्णी और काजोल ने प्रमुख किरदार निभाये थे।जुड़वां (1997)
जुड़वां में सलमान खान ने डबल रोल निभाये थे। एक गरीब मगर स्ट्रीट स्मार्ट और दूसरा सीधा-सादा अमीर। डेविड धवन निर्देशित फिल्म बेहद सफल रही थी। फिल्म में करिश्मा कपूर और रम्भा ने फीमेल लीड रोल निभाये थे।हम दिल दे चुके सनम (1999)
खामोशी- द म्यूजिकल के बाद सलमान खान ने एक बार फिर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में काम किया। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन फीमेल लीड रोल में थीं, जबकि अजय देवगन सहयोगी किरदार में थे। हम दिल दे चुके सनम बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और सलमान की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।
View this post on Instagram