Move to Jagran APP

Salman Khan ने सेट पर लड़कियों के कपड़े वाले विवाद को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- जितनी ढकी हुई होंगी उतना बेहतर

Salman Khan सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का प्रमोशन जारी है इस बीच एक्टर ने सेट पर लड़कियों के कपड़े पहनने के रूल पर चुप्पी तोड़ी है।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 30 Apr 2023 12:14 PM (IST)
Hero Image
File Photo of Salman Khan. Photo Credit: Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान इन दिनों 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की यह फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने के बहुत करीब पहुंच चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान को लेकर पलक तिवारी का यह स्टेटमेंट वायरल हुआ था कि उन्होंने सेट पर लड़कियों के लिए रूल बनाया है कि वह नेकलाइन के नीचे ड्रेस नहीं पहनेंगी। इस स्टेटमेंट पर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद अब सलमान खान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को बॉक्स ऑफिस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म में पलक तिवारी ने भी एक्टिंग की है। मूवी की रिलीज से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह स्टेटमेंट दिया था कि सलमान खान ने लड़कियों के लिए नेकलाइन के नीचे कपड़े न पहनने का रूल बनाया है।

'जितनी ढकी हुई उतना बेहतर'

हालांकि उनके इस स्टेटमेंट पर उनकी बाकी को-स्टार्स ने अलग बयान दिया था। अब खुद सलमान खान ने इस स्टेटमेंट को क्लेरिफाई किया है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा, "मुझे लगता है यह जो औरतों की बॉडी है वह बहुत कीमती है। वह जितनी ढकी हुई होंगी तो मुझे लगता है उतना ही बेहतर है।"

'आजकल का माहौल बदल गया है'

सलमान खान ने आगे कहा, "आजकल का जो माहौल है थोड़ा बदल गया है। यह महिलाओं के लिए नहीं है, यह आदमियों के लिए है। आप जानते हैं कि आदमी औरतों को कैसे देखते हैं। वह आपकी बहन, मां और पत्नी हैं। वो मुझे पसंद नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि उन्हें इन चीजों से गुजरना पड़े।"

एक्टर ने कहा कि जब वह फिल्म कर रहे होते हैं, तो प्रयास रहता है कि उनकी मूवीज में उन लोगों को मौका न दिया जाए, जो हीरोइनों को घूरते हों या उन्हें असहज महसूस कराते हों। बता दें कि पलक तिवारी ने सलमान खान को 'अंतिम' फिल्म में असिस्टेंट किया था। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की ही फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू किया है।