Move to Jagran APP

सिंघम अगेन ही नहीं, 24 साल पहले Abhishek Bachchan और ऐश्वर्या की फिल्म में Salman Khan ने किया था कैमियो

मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की एक झलक अगर किसी फिल्म में दिख जाए तो सिनेमाघरों में धमाल मचने लगता है। आने वाले समय में अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन (Singham Again) में उनका कैमियो देखने को मिल सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि वह अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की एक फिल्म में कैमियो कर चुके हैं। इसके अलावा गेस्ट अपीयरेंस में उनका इतिहास कैसा है।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 31 Oct 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
बॉलीवुड मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Photo Credit-Jagran)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा फिल्म कलाकारों में शुमार हैं, जो अपने दोस्तों की फिल्मों में कैमियो रोल के लिए काफी जाने जाते हैं। मौजूदा समय में अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) में इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे के अवतार में कैमियो को लेकर सलमान चर्चा में बने हुए हैं। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गेस्ट अपीयरेंस के मामले में भाईजान का इतिहास का काफी पुराना है। अपने एक्टिंग करियर में वह अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की एक मूवी भी कैमियो करते दिख चुके हैं। आइए सलमान खान के कैमियो रोल्स डिटेल्स को जानते हैं।

ऐश्वर्या की फिल्म में था सलमान का कैमियो

फिल्मी जगत में सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम काफी चर्चा में रहता है। लेकिन इस वक्त कैमियो रोल को लेकर सलमान सुर्खियों में हैं। साल 2000 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। कहा जाता है कि इस मूवी से ही अभिषेक और ऐश की नजदीकियां शुरू हुईं थी। 

ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai: जब ऐश्वर्या राय ने सलमान खान को बुलाया था बेस्ट हस्बैंड, शर्माते हुए कही थी ये बात

निर्देशक राज कंवर की ये फिल्म सफल रही। खास बात ये थी कि इस मूवी में सलमान खान का कैमियो रोल भी नजर आया था। जिसमें वह एक ट्रक ड्राइवर की भूमिका में थोड़ी देर के लिए बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे। उनकी एक झलक देखकर फैंस क्रेजी हो गए थे। 

इन फिल्मों में भी भाईजान ने किया है कैमियो

कैमियो के मामले में सलमान खान की फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। जिसमें ढाई अक्षर प्रेम के से पहले और बाद में भी कई सारी फिल्मों के नाम शामिल हैं,  जिनकी सूची इस प्रकार है- 

  • कुछ कुछ होता

  • अजब प्रेम की गजब कहानी

  • तीस मार खां

  • सन ऑफ सरदार

  • फटा पोस्टर निकला हीरो

  • जुड़वा 2

  • जीरो

  • गॉडफादर

  • वेद

  • पठान

इनमें हिंदी सिनेमा, मराठी और साउथ सिनेमा की कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। जब भाईजान ने दोस्ती की खातिर या फिर अपनी कमिटमेंट पर थोड़ी सी देर के लिए मूवी में एंट्री ली थी।

गेस्ट अपीयरेंस में इन मूवीज में भी मचेगा धमाल

सलमान खान आने वाले समय में कई फिल्मों में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इनमें उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का नाम भी शामिल है। इसके अलावा गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर कई मूवीज मौजूद हैं- 

  • बेबी जॉन

  • सिंघम अगेन

  • सफर

  • स्टारडम

वरुण धवन अभिनीत बेबी जॉन और अजय देवगन की सिंघम अगेन छोड़ दिया जाए तो सनी देओल की सफर और आर्यन खान की स्टारडम में सलमान खान के कैमियो पर अभी आधिकारिक मुहर लगनी बाकी है।

ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai इंस्टाग्राम पर करती हैं सिर्फ एक इंसान को फॉलो, क्या आपको पता है उनका नाम?