मजबूरी में एक्टर बने थे Salman Khan, राइटिंग में धक्के खाने के बाद लिया यू-टर्न
सलमान खान (Salma Khan) हिंदी सिनेमा के वो मेगा सुपरस्टार हैं जिनकी फैंस की तादाद काफी ज्यादा है। गुड लुकिंग और सॉलिड फिटनेस के लिए सलमान को काफी जाना जाता है। लेकिन आपको ये जानकारी काफी हैरानी होगी वह इंडस्ट्री में एक्टर नहीं बनना चाहते थे। पिता सलीम खान (Salim Khan) की तरह भाईजान लेखक और डायरेक्शन के फील्ड में नाम कमाना चाहते थे।
कैसे एक्टर बन गए सलमान खान
हाल ही में सलीम खान और जावेद अख्तर की डाक्युमेंट्री-सीरीज एंग्री यंग मैन (Angry Young Men) को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। इस सीरीज को लेकर फराह खान ने राउंड डेबल पर सलमान खान, सलीम खान, जावेद अख्तर, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और एंग्री यंग मैन की डायरेक्टर नमृता राव से खुलकर बात की।मैं अपने पिता के काम से काफी प्रभावित था। जिसके चलते हमेशा से मैं एक डायरेक्टर और राइटर बनना चाहता था। शुरुआत में इसको लेकर काफी सीरियस था और मैंने कई स्क्रिप्ट भी लिखीं, जहां अटकता था तो वहां पापा को फोन कर के मदद मांग लेता था। मैंने कई फिल्ममेकर्स के पास जाकर डायरेक्शन, प्रोड्यूसर और राइटर के काम के लिए धक्के खाए। वो लोग मुझे ये कहकर टहला देते थे कि अरे तुम इन सब के चक्कर में मत पड़ो, तुमको को एक्टर बनना चाहिए, क्योंकि तुम गुड लुकिंग हो। संघर्ष के दिनों में जब मुझे कुछ हासिल नहीं हुआ तो फिर मैंने फैसला किया शायद वो लोग सही थे और ऐसे में एक अभिनेता बन गया।