Salim Khan ने एक नजर में परख लिया था Mithun Chakraborty का टैलेंट, दर्जी की दुकान पर दिया था गुरु मंत्र
सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) हिंदी सिनेमा के दिग्गज लेखक रहे हैं। उन्होंने अपनी मूवीज के जरिए कई सुपरस्टार्स के करियर को संवारा है। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के अंदर छुपे हुए एक एक्टर की परख भी सलीम ने पहली नजर में की थी। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने दर्जी की दुकान पर मिथुन को एक बड़ी सलाह भी दी थी।
सलीम खान ने पहचाना मिथुन का हुनर
ये भी पढ़ें- 'अगर मैं उनकी जगह होता तो', सिर्फ Amitabh Bachchan बचा सकते थे Salim-Javed की जोड़ीमैं एक बार कुछ कपड़े सिलवाने के लिए एक दर्जी की दुकान पर गया हुआ था। मैं वहां खड़ा था कि तभी मैंने देखा कि सलमान खान के पिताजी सलीम खान साहब भी वहां पर आ रहे हैं। वो आकर मेरे बगल में खड़े हुए और मुझे एक नजर देखे जा रहे थे। मैं काफी नर्वस हो रहा था कि वो मुझमें आखिर ऐसा क्या देख रहे हैं। फिर मैं वहां से जाने लगा और उन्होंने पीछे से आवाज देकर बुलाया। मैं घबरा गया कि क्यों बुला रहे हैं, ऐसा क्या हो गया। फिर उन्होंने मुझसे कहा जनाब आप एक्टिंग ट्राई क्यों नहीं करते हुए, आपको एक्टर बनाना चाहिए। मैंने कहा कि मैं कोशिश कर रहा हूं, उन्होंने फिर कुछ ऑडिशन के बारे में बताया, लेकिन अफसोस मेरा वहां भी कुछ नहीं हो सका।