Move to Jagran APP

Salman Khan की 'राधे' को IMDB पर मिली है सबसे ख़राब रेटिंग, जानिए कौन सी फ़िल्म है रैंकिंग में सबसे अव्वल

प्रभुदेवा निर्देशित राधे में सलमान ख़ान ने एक अंडरकवर पुलिस अफ़सर का किरदार निभाया है जिसे मुंबई में ड्रग्स माफ़िया का सफ़ाया करने के लिए निलम्बन से वापस बुलाया जाता है। फ़िल्म में दिशा पाटनी फीमेल लीड हैं। रणदीप हुड्डा मुख्य विलेन के रोल में हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 21 May 2021 06:31 PM (IST)
Hero Image
Salman Khan's Radhe is lowest rated film. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान ख़ान की फ़िल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 13 मई को ईद के मौक़े पर पे-पर-व्यू के आधार पर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो गयी। वहीं, ओवरसीज़ में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। फ़िल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने का दावा किया जा रहा है। फ़िल्म को स्ट्रीम करने वाले प्लेटफॉर्म ज़ीप्लेस का दावा है कि पहले दिन इसे 4.2 मिलियन व्यूज़ हासिल हुए हैं।

सलमान की यह फ़िल्म अपनी IMDB रेटिंग को लेकर भी काफ़ी चर्चा में है। फ़िल्मों की रेटिंग और जानकारी रखने वाली इस वेबसाइट के अनुसार, राधे सलमान की सबसे कम रेटिंग की फ़िल्म है। फ़िल्म को लगभग डेढ़ लाख वोटों के आधार पर 1.7 रेटिंग दी मिली है।

प्रभुदेवा निर्देशित राधे में सलमान ख़ान ने एक अंडरकवर पुलिस अफ़सर का किरदार निभाया है, जिसे मुंबई में ड्रग्स माफ़िया का सफ़ाया करने के लिए निलम्बन से वापस बुलाया जाता है। फ़िल्म में दिशा पाटनी फीमेल लीड हैं। रणदीप हुड्डा मुख्य विलेन के रोल में हैं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan Films (@skfilmsofficial)

पिछले कुछ सालों में रिलीज़ हुई सलमान की फ़िल्मों की रेटिंग देखें तो राधे से कुछ बेहतर रेस 3 है, जिसे 40 हज़ार से अधिक मतों के आधार पर 1.9 रेटिंग दी गयी है। रेस 3 का निर्देशन रेमो डिसूज़ा ने किया था। रेस फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फ़िल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल जैसे कलाकार सलमान के साथ थे।

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan Films (@skfilmsofficial)

कबीर ख़ान निर्देशित ट्यूबलाइट के ज़रिए सलमान ने अपनी एक्टिंग की संजीदा साइड दिखाने की कोशिश की थी, मगर 16 हज़ार से अधिक वोटों के आधार पर इस फ़िल्म की रेटिंग 3.8 है।

वहीं, प्रभुदेवा निर्देशित दबंग 3 को 3 रेटिंग मिली है, जो 14 हज़ार से अधिक वोटों के आधार पर है। 20 हज़ार से अधिक वोटों के आधार पर भारत की रेटिंग कुछ बेहतर 4.8 है। इस फ़िल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फ़र ने किया था।

सलमान की हाइएस्ट रेटेड फ़िल्म बजरंगी भाईजान है, जिसे आईएमडीबी पर 76 हज़ार से अधिक वोटों के आधार पर 8 रेटिंग मिली है। इस फ़िल्म का निर्देशन कबीर ख़ान ने किया था और करीना कपूर ख़ान फीमेल लीड थीं। अब अगर इन फ़िल्मों के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शंस देखें तो इस प्रकार हैं- 

ट्यूबलाइट- 121 करोड़

दबंग 3 - 150 करोड़

रेस 3- 169

भारत- 209 करोड़

बजरंगी भाईजान- 320 करोड़