Riteish Deshmukh: इस फिल्म से निर्देशन की कुर्सी संभाल रहे हैं रितेश देशमुख, नए सफर में मिला सलमान खान का साथ
Riteish Deshmukh Film Ved बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर माने जाने वाले रितेश देशमुख बहुत जल्द अपने करियर में नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस नए सफर में उनके अच्छे दोस्त और एक्टर सलमान खान ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
By Jagran NewsEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Fri, 25 Nov 2022 10:05 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Riteish Deshmukh Film Ved: जेनेलिया डिसूजा ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। हाल ही में उनकी 'मिस्टर मम्मी' रिलीज हुई, जिसमें उनके हीरो रितेश देशमुख थे। सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के बाद जेनेलिया की पति रितेश के साथ पहली मूवी है। फिल्मों की दुनिया में एक्ट्रेस एक और पिक्चर में अपने पति के साथ नजर आने वाली हैं। यह फिल्म है 'वेड'। इसी फिल्म के जरिये रितेश देशमुख डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी इस फिल्म की टीजर जारी हो गया है। इसमें रितेश देशमुख अलग अंदाज में नजर आ रहा हैं। वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस जेनेलिया क्यूट नजर आ रही हैं।
10 साल बाद बड़े पर्दे पर दिखेगी रितेश-जेनेलिया की जोड़ी
'वेड' रितेश और जेनेलिया दोनों के लिए बहुत खास है। जहां रितेश मराठी फिल्मों में डायरेक्शन की दुनिया में एंट्री ले रहे हैं, वहीं जेनेलिया पहली बार किसी मराठी फिल्म में एक्टिंग करती नजर आएंगी। दोनों 10 साल बाद एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म की कहानी प्यार के इर्द गिर्द घूमती है, जो कि 30 दिसंबर, 2022 को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।
अधूरे प्यार को दिखाती है 'वेड'
'वेड' उस इंसान की कहानी है, जिसका प्यार अधूरा रह गया। फिल्म के टीजर में रितेश देशमुख यह बता रहे हैं कि प्यार मिलने पर खुशी होती है, लेकिन प्यार अधूरा रह जाने पर केवल अकेलापन मिलता है। टीजर सामने आने के बाद फैंस उनकी पहली मराठी डायरेक्शनल को देखने के लिए उत्साहित हैं। उधर, सलमान खान ने रितेश देशमुख को उनके करियर की नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।जेनेलिया ने शेयर की खुशी
फिल्म का टीजर जेनेलिया ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए मराठी में लिखा, 'मैं महाराष्ट्र में पैदा हुई थी। एक्टिंग शुरू करने के बाद मैंने हिंदी, तमिल, तेलुगू सहित अलग-अलग भाषाओं में काम किया। मुझे वहां दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब मैं अपनी मराठी फिल्म से डेब्यू कर रही हूं, जिसका निर्देशन रितेश कर रहे हैं।'यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Collection Day 7: 7 दिनों में 'दृश्यम 2' ने निकाला 'भूलु भूलैया 2' का तेल, बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर