Yentamma Song: विवादों के बीच सलमान खान-राम चरण के गाने येंतम्मा ने बनाया रिकॉर्ड, कोरियन सिंगर को छोड़ा पीछे
Yentamma Song सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के गाने येंतम्मा ने अब हाल ही में एक नया रिकॉर्ड बनाया है और ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में BTS मेंबर्स के गानों को उन्होंने पीछे छोड़ दिया।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 12 Apr 2023 01:30 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Yentamma Song: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म के सभी गाने सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म के गाने 'येंतम्मा' को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने नाराजगी जाहिर की थी।
उन्होंने इसे साउथ इंडियन सोसाइटी का अपमान बताया। हालांकि, अब हाल ही में जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे।
सलमान खान के 'येंतम्मा' गाने ने सबसे ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। 'किसी का भाई, किसी की जान' के गाने ने कोरियन सिंगर्स के पॉपुलर गानों को मात दे दी है।
कोरियन गानों को पछाड़ 'येंतम्मा' ने हासिल किया ये स्पॉट
बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' के गाने ने बिलबोर्ड हॉट ट्रेंडिंग सॉन्ग्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने गानों की चार्ट लिस्ट में बीटीएस ग्रुप के मेंबर और कोरियन सिंगर जिमिन के 'लाइक क्रेजी' और जीसू के 'फ्लावर' गानों को भी पीछे छोड़ दिया है।
आपको बता दें कि सलमान खान का गाना 'येंतम्मा' लोगों को अपनी धुन पर डांस करने के लिए मजबूर कर देने वाला गाना है। इस गाने में वेंकटेश के साथ-साथ आरआरआर स्टार राम चरण भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर ने गाने पर उठाया था ये सवाल
सलमान खान की फिल्म का गाना जैसे ही आउट हुआ, सोशल मीडिया पर ये छा गया। हिंदी बेल्ट के दर्शकों को ये गाना खूब भा रहा है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने इस गाने पर अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने लिखा, 'ये हमारे साउथ इंडियन कल्चर को नीचा दिखाता है और बहुत ही बकवास है।
ये लुंगी नहीं है, बल्कि धोती है। एक क्लासिकल आउटफिट, जिसे बहुत ही गलत और खराब तरह से दर्शाया गया है।