Salman Khan: अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दान करते हैं भाईजान, खुद के पास रखते हैं बस इत्तु सी रकम
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) टीवी शोज होस्ट करने से लेकर बड़े बजट की फिल्मों में काम करते हैं। दबंग एक्टर के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं कि वह अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दान कर देते हैं। आइए जानते हैं कि भाईजान अपने पास कितने पैसे रखते हैं और बाकी कितना हिस्सा चैरिटी (Salman Khan Charity) में डाल देते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 18 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में जानकारी सामने आई कि भाईजान टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। इसके अलावा, फिल्मों में एक्टिंग के लिए भी वह बड़ी फीस लेते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि भाईजान के नाम से मशहूर अभिनेता कमाई का बड़ा हिस्सा दान कर देते हैं।
सलमान खान की कमाई की चर्चा तो हर जगह होती है। हालांकि, बेहद कम लोग इस बारे में जानते हैं कि वह अपनी कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा ही खुद रखते हैं। बाकी का 90 प्रतिशत हिस्सा वह चैरिटी में डाल देते हैं।
कमाई का इतना हिस्सा अपने पास रखते हैं सलमान
सलमान खान से टीवी के एक पॉपुलर शो में उनकी कमाई से जुड़ा सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए भाईजान कहते हैं कि ये बात सच है कि मैं केवल 10 परसेंट को ही हाथ लगाता हूं। इसके साथ ही, टैक्स भी भरना पड़ता है। सलमान का कहना है कि ऐसा नहीं कह सकते हैं कि बाकी का पूरा पैसा चैरिटी के पास जाता है, लेकिन एक बड़ी रकम चैरिटी के पास जरूर जाती है।ये भी पढ़ें- 'मैं उन्हें दुखी नहीं देख सकता...' जब Salman Khan ने ऐश्वर्या राय की शादी को लेकर दिया था ये जवाबसलमान ने बताया कि उनके पास लोग आर्थिक मदद के लिए आते हैं तो उनके पापा चेक साइन करते हैं, जिससे काफी बड़ा झटका लगता है। इस वजह से इन दिनों उन्होंने ज्यादा करना शुरू कर दिया है।