Move to Jagran APP

सलमान खान का NGO ‘बीइंग ह्यूमन’ Blacklisted

सलमान खान ने हाल में फिल्म रेस 3 की शूटिंग पूरी की है और वो अब जल्द ही छोटे परदे के शो 'दस का दम ' के तीसरे सीज़न की शूटिंग करेंगे।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 15 Feb 2018 03:49 PM (IST)
सलमान खान का NGO ‘बीइंग ह्यूमन’ Blacklisted
मुंबई। सलमान खान ने समय समय पर अपनी दिलदारी का सबूत भी दिया है और बीइंग ह्यूमन नाम की संस्था बना कर कारोबार करने के साथ लोगों की मदद भी की है लेकिन बीएमसी यानि बृहनमुंबई महानगर पालिका ने सलमान खान के इस एनजीओ को काली सूची में डालने का फैसला किया है।

बीएमसी ने बीइंग ह्यूमन फाउन्डेशन के ख़िलाफ़ ये कार्रवाई एक साल बाद भी बांद्रा में एक डायलिसिस सेंटर को स्थापित नहीं किये के कारण की है। सलमान खान की संस्था को ये प्रोजेक्ट दिया गया था। बीएमसी ने इस मामले में कारण बताओ नोटिस देने के साथ संस्था का डिपोजिट भी जब्त कर लिया है। बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है। दो साल पहले बीएमसी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में 12 डायलिसिस सेंटर खोलने का फ़ैसला किया था। सलमान खान के एनजीओ को पाली हिल में 24 डायलिसिस मशीन लगानी थी। उन्हें बैंक गारंटी के साथ सारी परमिशन भी दी गई लेकिन वो प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं हुआ। हालांकि बीइंग ह्यूमन फाउन्डेश के एक प्रतिनिधि ने बताया है कि उनकी संस्था को कुछ जरुरी बातें अपने करार में शामिल करनी होती है। इन बातों के बारे में बातचीत चल रही थी जो असफल हुई। कोई कांट्रेक्ट या एमओयू साइन नहीं किया गया था। सलमान खान अपनी संस्था के जरिये चैरिटी भी करते हैं और इसके लिए उन्होंने देश दुनिया में कई सारे स्टोर खोल रखे हैं, जहां ऊँची कीमत पर कपड़े- जूते व अन्य सामान मिलते हैं। सलमान खान ने हाल में फिल्म रेस 3 की शूटिंग पूरी की है और वो अब जल्द ही छोटे परदे के शो 'दस का दम ' के तीसरे सीज़न की शूटिंग करेंगे।

यह भी पढ़ें: छोटे परदे पर ‘दम’ दिखाने निकला टाइगर, टीवी शो के लिए सलमान की प्रोमो शूटिंग