Tiger 3: 'टाइगर 3' की सफलता पर सलमान खान ने किया रिएक्ट, कहा- 'वर्ल्ड कप और दिवाली के बीच हमारी फिल्म हिट हुई'
Salman Khan Reacts On Success of Tiger 3 सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज की गई। फिल्म को इस बीच थोड़ा घाटा भी सहना पड़ा। एक तरफ दिवाली का फेस्टिवल तो वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड कप मैच चर रहा था। अब सलमान खान ने अपनी फिल्म के बिजनेस को लेकर रिएक्ट किया है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 24 Nov 2023 02:05 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान इन दिनों टाइगर 3 के साथ खबरों में बने हुए हैं। दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर अच्छी शुरुआत की। हालांकि, वर्ल्ड कप ने फिल्म के बिजनेस को थोड़ा झटका दिया, जिसका असर पर कमाई पर पड़ा। अब सलमान खान ने फिल्म के बिजनेस को लेकर रिएक्ट किया है।
टाइगर 3 यश राज फिल्म्स की सुपरहिट स्पाई फ्रेंचाइजी की फिल्म है। पिछली दो फिल्में एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है, बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। ऐसे में टाइगर 3 से भी ऐसा ही उम्मीद की जा रही थी।
यह भी पढ़ें- Tiger 3 Box Office Day 12: गिरते कलेक्शन के बीच 'टाइगर 3' ने मारी बाजी, 250 करोड़ के पार पहुंचा बिजनेस
क्या बोले सलमान खान ?
टाइगर 3 का कलेक्शन पिछले कुछ दिनों से गिरता जा रहा है। हालांकि, फिल्म ने ओपनिंग शानदार की थी। फिल्म को लेकर सलमान खान ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा, "जब फिल्म रिलीज हुई उस वक्त वर्ल्ड कप चल रहा था, दिवाली थी। मुझे लगा उस वक्त लोग की दिलचस्पी फेस्टिवल और मैच में होगी और थी भी। बावजूद इसके हमारे जो नंबर आए है, वो बड़े कमाल के है।"
सलमान खान ने बताया खुद को खुशनसीब
एक्टर ने आगे कहा, "कभी- कभी ऐसा लगता है कि ऊपर वाले ने जो मुझे, जोया (कटरीना कैफ), आदि (आदित्य चोपड़ा) और टाइगर सीरीज को करियर बख्शा है, वो कम ही लोगों के ही साथ होता है कि बार- बार आए और लोगों का इतना ढेर सारा प्यार मिले। इसके लिए हम बहुत खुशनसीब हैं और बहुत शुक्रगुजार हैं।"
#WATCH | On his film Tiger 3, actor Salman Khan says, " It was Diwali time and the World Cup was going on and everyone's interest was in that but despite that the numbers that we have received are wonderful...we're very grateful and happy about it" (23/11) pic.twitter.com/47HtERfPGp
— ANI (@ANI) November 23, 2023
टाइगर 3 ने किया कितना बिजनेस ?
टाइगर 3 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के 12 दिन थिएटर्स में पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 254.46 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। यहां देखें टाइगर 3 की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट...यह भी पढ़ें- Tiger 3 Box Office Collection: दिवाली के बाद 'टाइगर 3' का बिगड़ा खेल, महज 10 दिनों में तेजी से गिरा बिजनेस- दिन 1- 44.50 करोड़
- दिन 2- 59.25 करोड़
- दिन 3- 44.74 करोड़
- दिन 4- 21.25 करोड़
- दिन 5- 18.50 करोड़
- दिन 6- 13.25 करोड़
- दिन 7- 18.75 करोड़
- दिन 8- 10.50 करोड़
- दिन 9- 7.35 करोड़
- दिन 10- 6.70 करोड़
- दिन 11- 5.81 करोड़
- दिन 12- 4.70 करोड़