Bharat Box Office collection Day 3: चौथे दिन हो जाएगी 100 Crore क्लब में Bharat की एंट्री
Bharat Box Office collection Salman Khan ने इस ईद (Eid 2019) पर फिल्म भारत के द्वारा अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग ली है।
By Rahul soniEdited By: Updated: Sat, 08 Jun 2019 07:04 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Bharat Box Office collection सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म भारत को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। Eid 2019 के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म भारत ने पहले दिन ही बंपर कमाई की थी। दूसरे दिन के कलेक्शन ने तो फिल्म को 70 करोड़ के पार पहुंचा दिया था। और अब अगर बात करें तीसरे दिन की तो इस दिन भी फिल्म की कमाई थोड़ी कम रही। फिलहाल फिल्म 100 करोड़ से बहुत करीब है।
सलमान खान ने इस ईद (Eid 2019) पर फिल्म भारत के द्वारा अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी। तीसरे दिन मतलब वीकेंड की शुरुआत हो गई थी और शुक्रवार 7 जून को फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए लगभग 22.20 करोड़ रूपए और अपने कुल कलेक्शन में जोड़ लिए हैं। फिल्म भारत Eid के मौके पर 5 जून को रिलीज हुई जिसने पहले दिन 42.30 करोड़ रूपये की बंपर कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म को 31 करोड़ की कमाई हुई थी। फिल्म ने महज दो दिनों में 73.30 करोड़ का व्यापार कर लिया था। अब तीसरे दिन फिल्म ने करीब 22.20 करोड़ का व्यापार कर लिया है। तीनों दिन के आंकड़ों को जोड़ा जाए तो फिल्म 95.50 करोड़ रूपये की कुल कमाई कर चुकी है। मतलब फिल्म चौधे दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी जिससे वह महज पांच करोड़ दूर है।
आपको बता दें कि फिल्म भारत पहले ही टॉप 3 बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार हो चुकी है सलमान खान की फिल्म भारत को पूरे वीकेंड का फायदा मिलेगा क्योंकि फिल्म बुधवार को रिलीज हुई थी। अभी शनिवार और रविवार यानि दो छुट्टी वाले दिन बाकी हैं। तो यह कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म के कलेक्शन का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: Bharat Box Office Collection Day 2: Salman Khan की Bharat दो दिनों में 70 करोड़ पार, 100 करोड़ से इतनी दूरबता दें कि भारत अब हिंदी फिल्मों की सबसे बड़ी ओपनिंग के मामले में तीसरे पायदान पर है। आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफि हिंदोस्तान ने 52.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी वहीं दूसरे नंबर पर नाम शाहरुख़ खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का है जिसका ओपनिंग कलेक्शन 44.97 रहा था। चूंकि, 5 जून को ही क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) में भारत का पहला मैच साउथ अफ्रिका के साथ था, तो कहा जा रहा है कि इसका असर फिल्म पर होगा। कलेक्शन देखकर लग रहा कि क्रिकेट मैच का फिल्म पर असर कुछ खास नहीं हुआ है। और भारत ने 42.30 की रिकॉर्ड कमाई कर टॉप ओपनिंग लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।