मोदी और शरीफ से ये काम कराना चाहते हैं सलमान
'बजरंगी भाईजान' रिलीज हो गई है लेकिन सुपरस्टार सलमान खान ने इससे पहले एक इच्छा जाहिर की है। उनकी इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ दोनों को उनकी फिल्म देखनी चाहिए। उन्होंने ये इच्छा ट्विट कर जाहिर की है।
By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Fri, 17 Jul 2015 09:43 AM (IST)
नई दिल्ली। 'बजरंगी भाईजान' रिलीज हो गई है लेकिन सुपरस्टार सलमान खान ने इससे पहले एक इच्छा जाहिर की है। उनकी इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ दोनों को उनकी फिल्म देखनी चाहिए। उन्होंने ये इच्छा ट्विट कर जाहिर की है।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनीं परिणिती आपको बता दें कि यह फिल्म भारत-पाक थीम पर बनी है।फिल्म में सलमान ने पवन कुमार का किरदार निभाया है जो बजरंग बली का भक्त है। इस फिल्म में उन्होंने उनके घर पहुंची एक मूक बधिर लड़की की मदद की है।पंचायत का फरमान, पत्नी को बनाओ बहन
ट्वीटर पर सलमान ने पोस्ट किया है, 'यदि भारत-पाक के नेताओं ने बजरंगी भाईजान देखा तो प्रेम और आदर की बात होगी। कारण यह है कि बच्चों के लिए प्रेम सभी सीमाओं से परे है।' मोदी ने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब सलमान समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सलमान ने मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन भी किया था।