सलीम-जावेद की जोड़ी पर बनी डॉक्युमेंट्री सीरीज, सलमान खान बोले- दोनों को फिर साथ काम करते हुए देखना चाहता हूं
सलीम-जावेद की बॉलीवुड में लेखक के तौर पर हिट जोड़ी रही है। कहा जाता है कि दोनों को उस समय के हीरो से भी ज्यादा पैसा मिलता था। अब सलीम खान के बेटे अभिनेता सलमान खान और जावेद अख्तर के बेटे फरहान खान और बेटी जोया अख्तर ने साथ मिलकर इस जोड़ी पर डाक्यूमेंट्री सीरीज एंग्री यंग मैन बनाई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जंजीर, दीवार, शोले और मिस्टर इंडिया जैसी कालजयी फिल्मों की लेखक जोड़ी सलीम-जावेद (सलीम खान और जावेद अख्तर) हिंदी सिनेमा में वो दौर लेकर आए, जब लेखक की फीस सितारों से ज्यादा थी।
डॉक्युमेंट्री सीरीज का नाम एंग्री यंग मैन
साल 1987 में अलग होने से पहले पिछली सदी के सातवें और आठवें दशक के बीच इस जोड़ी ने 24 फिल्में लिखी। अब सलीम खान के बेटे अभिनेता सलमान खान और जावेद अख्तर के बेटे फरहान खान और बेटी जोया अख्तर ने साथ मिलकर इस जोड़ी पर डॉक्युमेंट्रीसीरीज एंग्री यंग मैन बनाई है।
डॉक्युमेंट्री सीरीज को 20 अगस्त प्रदर्शित किया जाएगा
अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनी इस डॉक्युमेंट्रीसीरीज को 20 अगस्त प्रदर्शित किया जाएगा। इस सीरीज में डॉन, जंजीर और दीवार जैसी फिल्मों से सलीम जावेद की जोड़ी द्वारा हिंदी सिनेमा में नायक की एंग्री यंग मैन वाली छवि स्थापित करने का सफर दिखाया गया है।सलमान खान ने कही ये बात
इस डॉक्युमेंट्री को लेकर सलमान खान का कहना है, ‘बड़े होते हुए, अपने पिता और जावेद साहब को फिल्मों में साथ काम करते देखना वाकई कमाल का अनुभव था। सिनेमा के लिए उनके जुनून ने एक पूरी पीढ़ी के लिए हीरोइज्म की परिभाषा बदल दी। मैं व्यक्तिगत तौर पर उन्हें भविष्य में फिर से साथ काम करते देखना पसंद करूंगा। मुझे उम्मीद है कि उनके प्रशंसक और दर्शक भी ऐसा ही चाहते हैं। यह सीरीज दोनों परिवारों के लिए खास है।