सुनील ग्रोवर के इलाज को लेकर सलमान खान हुए फिक्रमंद, कॉमेडियन को दी अपने पर्सनल डॉक्टरों की टीम
हाल ही में बॉलीवुड के कॉमेडी किंग और एक्टर सुनील ग्रोवर के सेहत से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। एक्टर को दिल से संबंधित परेशानी के चलते हार्ट की सर्जरी करानी पड़ी थी। अब उनके हेल्थ को लेकर सलमान खान ने चिंता जताई है।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sun, 06 Feb 2022 07:14 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी की दुनिया में 'गुत्थी' और 'डॉ मशहूर गुलाटी' के नाम से लोकप्रिय सुनील ग्रोवर हाल ही में हेल्थ कारणों से चर्चाओं में आए हैं। सुनील ग्रोवर को हार्ट अटैक आया था, इसके चलते उनकी सर्जरी की गई और अब वे पहले से काफी बेहतर हैं। एक्टर को ब्लॉकेज के कारण हार्ट अटैक आया था। उनकी सर्जरी मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में हुई थी और अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज ने सुनील ग्रोवर की हालत पर चिंता व्यक्त की है और अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी सुनील ग्रोवर की हेल्थ को लेकर फिक्रमंद हैं।
सुनील ग्रोवर के हेल्थ पर 'मैन ऑफ गोल्डन हार्ट' कहे जाने वाले सलमान खान ने ना सिर्फ चिंता व्यक्त की ब्लकि उन्होंने अपने डॉक्टरों की टीम से सुनील की हेल्थ पर नजर रखने के लिए भी कहा है। आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर और सलमान खान ने फिल्म भारत में साथ काम किया था और तभी से दोनों की पक्की दोस्ती है।'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने बीइंग ह्यूमन के साथ काम करने वाले डॉक्टरों की अपनी टीम से कहा है कि वह सुनील ग्रोवर की हेल्थ पर बारीक से नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि कॉमेडियन ठीक हैं। सलमान की टीम ने सुनील की हार्ट सर्जरी पर भी नजर रखी थी।
सुनील ग्रोवर के हार्ट सर्जरी की जानकारी लोगो को सोशल मीडिया के जरिए हुई और फैंस उनकी सर्जरी के बारे में सुनकर शॉक्ड रह गए। यहां तक के सुनील के साथ काम कर चुके कपिल शर्मा और एक्टर अली असगर को भी इस बात की खबर नही थी। अली असगर ने तो यह तक कहा कि जब उन्हें कॉमेडियन की सर्जरी के बारे में पता लगा तो पहले तो उन्हें यह खबर फेक लगी।हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में अली असगर ने कहा, 'यह बेहद चौंकाने वाली खबर थी। इस उम्र में, वह काफी फिट और ऐक्टिव हैं, इसलिए यह बेहद डराने वाली खबर भी थी। शुरू में मुझे लगा कि यह एक फेक न्यूज है। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा था कि यह हार्ट अटैक था। लेकिन अब यह कन्फर्म हो गया है कि यह एक हार्ट अटैक ही था। सुनील एक ऐसे आदमी हैं जो दूसरों को हंसाते हैं, उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था। हर आदमी की दुआएं उनके साथ हैं। मुझे लगता है कि अब वह और ज्यादा अपना ख्याल रखेंगे। मुझे लगता है कि काम के चक्कर में वो बिजी हो गए होंगे।'
सुनील ग्रोवर को बीते साल जी5 की वेब सीरीज़ 'सन फ्लावर' में देखा गया था। इसके अलावा वह सैफ अली खान की वेब शो 'तांडव' में एक महत्वपूर्ण भूमिका में भी नजर आए थे। हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवार्ड में सुनील को बेस्ट एक्टिंग के लिए ओटीटी अवॉर्ड से नवाजा गया था।