'बागी से लेकर दबंग तक', 34 साल में Salman Khan ने लिखी 4 फिल्मों की कहानियां
सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेट कलाकार हैं। एक्टिंग से लेकर प्रोड्यूसर तक सलमान ने 35 साल के फिल्मी करियर में फिल्मों के हर फील्ड में काम किया। लेकिन क्या आपको ये जानकारी है कि बतौर मूवी राइटर भी सलमान अपना हाथ अजमा चुके हैं। आइए जानते हैं कि सिकंदर कलाकार (Sikandar) कौन-कौन सी मूवीज की कहानी लिखी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 21 दिसंबर 1990 में निर्देशक दीपक शिवदसानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म बागी-ए रेबल फॉर लव (Baaghi) को रिलीज किया जाता है। फिल्म में नए नवेले सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) लीड रोल में रहे। राजश्री की मैंने प्यार किया की अपार सफलता के खुमार को बागी ने और अधिक बड़ा दिया। बतौर अभिनेता सलमान ने इस मूवी में अपनी छाप छोड़ी। लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक्टर ही नहीं बल्कि लेखक के तौर पर भी भाईजान ने बागी में अपनी भागीदारी दी थी।
आइए इस लेख में जानते हैं कि बागी के बाद सलमान खान ने किन-किन मूवीज की कहानियों को लिखा है।
सलमान ने लिखी इन फिल्मों की स्क्रिप्ट
पिता सलीम खान के नक्शे कदम पर चलते हुए सलमान खान ने बागी से बतौर स्क्रिप्ट राइटर शुरुआत कर दी थी। फिल्म लेखक जावेद सिद्दिकी के साथ मिलकर सलमान ने बागी की स्टोरी टेलिंग का जिम्मा संभाला। बतौर राइटर अभिनेता की पहली कोशिश सौ फीसदी सफल रही।इसके बाद सलमान खान ने 3 और फिल्मों का कहानियों को लिखने का हुनर दिखाया, लेकिन बागी के बाद स्क्रिप्टिंग राइटिंग में भाईजान को निराशा हाथ लगी। इस मामले में वह चंद्रमुखी, वीर और दबंग 3 जैसी पॉपुलर फिल्मों की कहानी को लिखने में अपना टैलेंट दिखा चुके हैं। हालांकि, उनकी ये तीनों मूवीज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं।