Samantha Akkineni ने इस 'डर' की वजह से कभी नहीं किया बॉलीवुड फिल्मों में काम, एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे डर लग रहा...'
सामंथा अक्कीनेनी साउथ सिनेमा की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह कई बड़े कलाकारों के साथ अभिनय कर दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं लेकिन सामंथा अक्कीनेनी अभी तक किसी भी हिंदी फिल्म या वेब सीरीज में नजर नहीं आई हैं।
By Anand KashyapEdited By: Updated: Mon, 24 May 2021 02:11 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। सामंथा अक्कीनेनी साउथ सिनेमा की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह कई बड़े कलाकारों के साथ अभिनय कर दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं, लेकिन सामंथा अक्कीनेनी अभी तक किसी भी हिंदी फिल्म या वेब सीरीज में नजर नहीं आई हैं। वह जल्द ही अभिनेता मनोज बाजपेयी की बहुचर्चित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन से हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं।
सामंथा अक्कीनेनी लंबे समय से साउथ सिनेमा में सक्रिय है। ऐसे में उन्होंने 'द फैमिली मैन 2' से पहले आज तक किस वजह से हिंदी फिल्मों से दूरी बनाकर रखी इसका खुलासा किया है। सामंथा अक्कीनेनी ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर और 'द फैमिली मैन 2' को लेकर लंबी बात की।सामंथा अक्कीनेनी ने हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम न करने को लेकर अपना एक डर बताया है। उन्होंने कहा, 'मुझे डर लग रहा था? (हंसते हुए) यहां की प्रतिभा अद्भुत है। मैं डरती हूं।' सामंथा अक्कीनेनी ने यह भी कहा है कि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के कई ऑफर मिले थे लेकिन वह भाषा संबंधी परेशानी के चलते इन फिल्मों को नहीं कर पाई थी। इसके अलावा सामंथा अक्कीनेनी ने यह भी बताया है कि वह ऑनस्क्रीन बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रोमांस करना चाहेंगी।
आपको बता दें कि 'द फैमिल मैन' की फैमिली का इंतजार अब खत्म! क्योंकि अमेजन प्राइम वीडियो ने फैंस को सरप्राइज देते हुए सीरीज का हाल ही में ट्रेलर रिलीज कर दिया है। साथ ही इस बात की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है कि 'द फैमिली मैन 2' 11 जून को नहीं बल्कि 4 जून 2021 को रिलीज होगी। 'द फैमिल मैन 2' ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि इस वेब सीरीज में अभिनेता मनोज बाजपेयी अपने नए मिशन पर काम करते हुए दिखाई देंगे।
'द फैमिली मैन' के नए सीजन के साथ इस वेब सीरीज में कुछ नए कलाकारों की भी एंट्री हुई है। ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि 'द फैमिली मैन 2' में सामंथा अक्कीनेनी नेगेटिव महिला का किरदार निभाने वाली हैं। वेब सीरीज का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो कई लोगों ने सामंथा अक्कीनेनी के किरदार की जमकर तारीफ की है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के फैंस और फिल्मी सितारों ने तारीफ की है।