'साउथ के डायरेक्टर्स को मार्केटिंग नहीं आती...' Samantha Prabhu ने बताया Rajamouli की RRR की सफलता का कारण
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को उनकी दमदार छवि और अभिनय के लिए जाना जाता है। अक्सर वो कई सोशल मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आईं। इन दिनों सामंथा अपनी सीरीज सिटाडेल हनी बनी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने साउथ और नार्थ की फिल्मों के बीच के गैप को लेकर भी बात की।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी सीरीज सिटाडेल: हनी बनी' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज में उनके साथ वरुण धवन नजर आए। यह 6 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई और फैंस इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
सामंथा ने राजामौली को दिया क्रेडिट
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में साउथ की फिल्मों को मिल रही पहचान को लेकर बात की। इस पहचान को दिलाने के लिए उन्होंने एसएस राजामौली को धन्यवाद भी दिया। सामंथा से पूछा गया कि साउथ कि फिल्मों को अब जो पहचान मिल रही है वो पहले क्यों नहीं मिली। इस पर अभिनेत्री ने कहा कि साउथ इंडिया के फिल्म मेकर्स क्रिएटिव तो होते हैं लेकिन उनमें वो मार्केटिंग स्किल्स नहीं होतीं कि इसे पैन इंडिया लेवल पर प्रमोट कर सकें। उन्होंने आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली को इसका क्रेडिट दिया जिन्होंने साउथ इंडिया की फिल्मों को पैन इंडिया विजन दिया।
सामंथा ने कहा, "बाहुबलि की सफलता के साथ ही क्षेत्रीय सिनेमा की चुनौतियों को पार करने वाले वह शायद पहले व्यक्ति थे। अभिनेत्री ने कहा, राजामौली सर शायद पहले व्यक्ति होंगे, जिन्होंने इसके बारे में सोचा। मुझे खुशी है कि उन्होंने इसके बारे में सोचा, जिससे और लोगों के लिए दरवाजे खुल गए हैं।"
यह भी पढ़ें: Citadel Honey Bunny के सेट पर Samantha Ruth Prabhu के सिर पर लग गई थी चोट, कहा- 'कोई मुझे अस्पताल नहीं ले गया'
सामंथा के एक्शन सीन्स की हुई तारीफ
सिटाडेल: हनी बनी अमेरिकन टीवी सीरीज सिटाडेल का हिंदी वर्जन है। इसमें प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। राज और डीके ने इसे डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में वरुण के साथ सामंथा ने अपने एक्शन सीन्स खुद ही किए हैं। इस फिल्म के लिए उनकी काफी ज्यादा तारीफ भी हो रही है।