'मुझे खुद से नफरत होने लगी थी...', Samantha Ruth Prabhu का मुश्किल दिनों पर छलका दर्द
Samantha Ruth Prabhu मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। अभिनेत्री ने इस बीमारी का इलाज कराने के लिए कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से ब्रेक भी लिया था। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि ब्रेक लेना उनके लिए जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला था लेकिन बाद में उनकी सोच बदल गई और उन्हें इसके अच्छे फायदे मिले।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। साल 2022 में अभिनेत्री को अपनी बीमारी का पता चला था। उन्होंने पिछले साल इसका इलाज कराने के लिए ब्रेक लिया था। अब एक्ट्रेस काम पर वापस आ गई हैं। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने ब्रेक को लेकर बात की।
इंडस्ट्री से ब्रेक लेना सामंथा के लिए नहीं था आसान
सामंथा रुथ प्रभु ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि मायोसाइटिस बीमारी के चलते ब्रेक लेना उनके लिए सबसे मुश्किल था, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह उनके लिए कितना जरूरी थी। फेमिना इंडिया के साथ बातचीत में सामंथा ने कहा, "मुझे खुद से नफरत होने लगी थी और मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस भी कम हो गया था, लेकिन मैंने हमेशा एक व्यक्ति के रूप में आगे बढ़ने की कोशिश की है।"
खुशी एक्ट्रेस सामंथा ने आगे कहा, "उस विकास के साथ मुझे मेरी इनसिक्योरिटीज और खुद से नफरत किए जाने की गहरी समझ आई। मैंने उन्हें समझा और उसे ठीक करने में कामयाब रही। उन्हें बाहर से ठीक करने की कोशिश करके नहीं, बल्कि अंदर के आघात को ठीक करके, जिसे किसी भी बाहरी सुधार की तुलना में ज्यादा ट्रीटमेंट की जरूरत थी।"
यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu ने वर्कआउट करते हुए शेयर की तस्वीरें, फैंस को बताई अपनी 'असली' उम्र
असफलताओं ने सामंथा को बनाया मजबूत
सामंथा ने कहा कि जिंदगी में आईं असफलताओं ने उन्हें पहले से और मजबूत बनाया। बकौल एक्ट्रेस, लोग सोच सकते हैं कि सफलता आपको परिभाषित करती है, लेकिन वास्तव में असफलता और हानि आपको परिभाषित करते हैं। यह आपको आपके बेहतर वर्जन से रूबरू कराते हैं। इन गिरावटों और इन नुकसानों ने मुझे एक ऐसा व्यक्ति बना दिया है जिस पर मुझे वास्तव में गर्व है।