'माइ एक्सपेरिमेंट विद साइलेंस' में समीर सोनी की जिंदगी की कहानियां होंगी, अभिनेता बोले- 'मेरी किताब में कोई फिल्मी बातें नहीं हैं'
अपनी किताब के बारे में बात करते हुए समीर सोनी कहते हैं जब मैं जिंदगी के उतार-चढ़ाव से गुजर रहा था तो उस समय काफी कुछ लिख रहा था। उस समय मैंने सीखा क्या करना चाहिए और क्या नहीं। मैंने अपने उन्हीं संघर्षों और अनुभवों को इस किताब में लिखा।
By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Sat, 11 Sep 2021 03:04 PM (IST)
मुंबई। फिल्म विवाह, फैशन और मुंबई सागा के अभिनेता समीर सोनी ने कुछ दिनों पहले अपनी किताब 'माइ एक्सपेरिमेंट विद साइलेंस' लिखने का एलान किया था। उनकी यह किताब अब तैयार है और जल्द ही पाठकों के लिए उपलब्ध होगी। इस किताब के बारे में समीर ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि इस किताब में कई कविताएं और मेरी जिंदगी की कहानियां हैं।
अपनी किताब के बारे में बात करते हुए समीर सोनी कहते हैं, 'जब मैं जिंदगी के उतार-चढ़ाव से गुजर रहा था तो उस समय काफी कुछ लिख रहा था। उस समय मैंने सीखा कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। मैंने अपने उन्हीं संघर्षों और अनुभवों को इस किताब में लिखा है। यह कोई फिल्मी किताब नहीं है। इसमें आपको कोई फिल्मी कहानी नहीं मिलेगी। उम्मीद है इसे पढऩे के बाद लोगों को पता चलेगा कि अंदरूनी संघर्ष से गुजरने वाले आप अकेले व्यक्ति नहीं हैं, अन्य लोगों की जिंदगी में भी संघर्ष होते हैं।'
आगे समीर कहते हैं, 'मैंने इस किताब में यह बताने की कोशिश की है कि हमारे समाज में इंसान की सफलता को सिर्फ उसकी प्रसिद्धि और पैसे के नजरिए से देखते हैं। अगर हम 40-50 साल पहले की बात करें तो हमारे हीरो महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसे लोग होते थे, लेकिन आज की पीढ़ी स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस जेसे उद्योगपतियों को अपना हीरो मानती है। मेरा मानना है कि पैसे और प्रसिद्धि को संतुष्टि और खुशी में नहीं बदला जा सकता है।'
समीर कहते हैं कि, 'अगर ऐसा होता तो दुनिया का कोई भी करोड़पति व्यक्ति तनाव में न होता, लेकिन आजकल तो कई ऐसे व्यक्तियों के आत्महत्या करने की भी खबरें सामने आ रही हैं। अपनी किताब में मैंने इन्हीं सब चीजों का जिक्र किया है।' समीर आगामी दिनों में फिल्म निकम्मा में शिल्पा शेट्टी के पति के किरदार में नजर आएंगे।